सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Violence in Nepal Nepali people living in Himachal are worried about their families

Nepal Violence : नेपाल में हिंसा, हिमाचल में रह रहे नेपाली लोगों को सता रही परिवार की चिंता, जानें क्या बोले

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 11 Sep 2025 07:21 PM IST
सार

सेब सीजन के दौरान इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नेपाली श्रमिक मौजूद हैं। नेपाल में हिंसा के चलते यहां रह रहे नेपाली लोग अपने परिवार को लेकर परेशान हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Violence in Nepal Nepali people living in Himachal are worried about their families
काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में हिंसा के बीच हिमाचल में रह रहे नेपाली लोगों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है। फोन पर संपर्क में व्यवधान के चलते परिजनों से बातचीत न होने से नेपाली लोग परेशान हैं। हिमाचल से नेपाल के बॉर्डर टनकपुर जाने वाली बसें एक सप्ताह से खाली दौड़ रही हैं। सेब सीजन के दौरान इन दिनों प्रदेश के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नेपाली श्रमिक मौजूद हैं।

Trending Videos

कोटखाई में रहने वाले नेपाली प्रकाश चंद का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से नेपाल में हालात तनावपूर्ण हैं। बुधवार तक फोन सेवाएं पूरी तरह प्रभावित थीं। सेब सीजन के लिए नेपाल के जाजरकोट जिला से पांच साथियों के साथ आए नेपाली ललित गोसाईं का कहना है कि वीडियो कॉल पर बात नहीं हो पा रही है। मीडिया में आ रही खबरें परेशान करने वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिमला में रह रहे नेपाली समाज के हरि प्रसाद का कहना है कि नेपाल में बेकाबू होते हालात के बीच शहर में रह रहे नेपाली चिंतित हैं। नेपाल में अपने स्वजनों से संपर्क कर वहां की स्थिति का जानकारी ले रहे हैं। हरि प्रसाद का कहना है कि नेपाल के घटनाक्रम के लिए वहां की सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। नेपाल में उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और युवा वर्ग की अनदेखी के विरुद्ध आक्रोश भड़का है। नेपाली समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल का कहना है कि नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन के बीच हिमाचल में रह रहे लोग परिजनों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। नेपाल में जल्द शांति व स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना की जा रही है।

एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि टनकपुर जाने वाली बसों में इन दिनों ऑक्यूपेंसी बहुत कम चल रही है। नेपाल में हिंसा के कारण माहौल बहुत खराब है। सेब सीजन के लिए आए नेपाली दिवाली से पहले वापस लौटते हैं। उम्मीद है तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

नेपाल के शहरी क्षेत्रों में हिंसा भड़की है जिससे हिमाचल में रह रहे नेपाली समाज के लोग परेशान हैं। करीब एक हफ्ते बाद फोन सेवाएं बहाल हो पाई है लेकिन स्थिति सामान्य होने में अभी समय लगेगा। हिमाचल में रहने वाले सभी नेपाली भाई बहनों से संयम बरतने की अपील की जा रही है। - जोखी राम, अध्यक्ष, नेपाली समाज भारत (हिमाचल इकाई)

नेपाल के हालात पर हिमाचल चौकस, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
नेपाल के हालात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय कर संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। प्रदेश की सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिस बल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पड़ोसी देश के हालात का असर अक्सर तस्करी और आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी के रूप में दिखता है। इसलिए विशेष टीमों को लगातार निगरानी और खुफिया रिपोर्ट जुटाने का जिम्मा दिया गया है। हिमाचल में पहले से ही अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed