{"_id":"60133b9a9412e40c6d524945","slug":"100-feet-high-statue-of-lord-buddha-being-built-to-be-replaced-in-bodh-gaya-in-west-bengal","type":"story","status":"publish","title_hn":"पश्चिम बंगाल: बोध गया में प्रतिष्ठापित करने के लिए बनाई जा रही भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पश्चिम बंगाल: बोध गया में प्रतिष्ठापित करने के लिए बनाई जा रही भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा
एजेंसी, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 29 Jan 2021 04:02 AM IST
विज्ञापन

भगवान बुद्ध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Pixabay

पश्चिम बंगाल में भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है। इसे देश में बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा बताया जा रहा है। इसे अगले साल बिहार के बोध गया में एक मंदिर में प्रतिष्ठापित किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मूर्तिकार मिंटू पाल भगवान बुद्ध की फाइबर ग्लास की प्रतिमा बारानगर में घोषपारा क्षेत्र के एक मैदान में बना रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले साल (2022) बुद्ध पूर्णिमा तक बोध गया में मंदिर में विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की पहल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय कल्याण मिशन ने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार यह देश में बुद्ध की सबसे विशालकाय प्रतिमा होगी। पाल ने कहा कि काम सुचारु रूप से चल रहा है लेकिन प्रतिमा के विभिन्न हिस्सों को अंतिम रूप देने में महीनों लग जाएंगे, जिसे बाद में मंदिर में ले जाया जाएगा। इससे पहले वह 2015 में 80 फुट ऊंची देवी दुर्गा की प्रतिमा बना चुके हैं। इसे देशप्रिया पार्क में स्थापित किया गया है।