वायुसेना 24 घंटे तैयार: पीएम से मिले वायुसेना प्रमुख भदौरिया, मोदी ने दिया पूरी सुरक्षा बरतने पर जोर
कोविड रोधी अभियान में जुटी है वायुसेना, एयर चीफ मार्शल ने पीएम को दी जानकारी
विस्तार
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने उन्हें कोविड-19 रोधी अभियान में वायु सेना द्वारा की जा रही मदद से अवगत कराया।
मुलाकात के बाद पीएमओ ने बयान जारी कर बताया कि भदौरिया ने पीएम मोदी को बताया कि वायु सेना 24 घंटे और सातों दिन महामारी के दौरान के मदद को तैयार है। वायु सेना महामारी रोधी भारी सामग्रियों खासकर ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन के अभियानों में जुटी हुई है, ताकि जरूरतमंदों तक तत्काल उन्हें पहुंचाया जा सके। वायु सेना के विमान चौबीसों घंटे इन कार्यों में जुटे हैं। चौबीस घंटे अभियान चलाने के लिए अतिरिक्त पायलट व चालक दल की व्यवस्था भी की गई है।
PM stressed on need to increase speed, scale & safety of ops in transporting oxygen tankers&other essential material. He spoke about need to ensure that IAF personnel engaged in Covid related ops remain safe. He also spoke about need to ensure safety of all Covid related ops: PMO
— ANI (@ANI) April 28, 2021
इस मौके पर पीएम मोदी ने वायु सेना प्रमुख से कहा कि अभियानों की रफ्तार, मात्रा व सुरक्षा बढ़ाई जाए। खासकर आॅक्सीजन टैंकरों व अन्य आवश्यक सामग्री को तत्काल पहुंचाया जाए। अभियान के दौरान इसमें जुटे जवानों के लिए भी कोविड से संबंधित मानदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाए।