सब्सक्राइब करें

Jyotish Maha Kumbh: अमर उजाला का ज्योतिष महाकुंभ 4 अगस्त को, ज्योतिष शास्त्र के रहस्यों पर होगी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 25 Jul 2025 06:34 AM IST
सार

ग्रहों का गोचर हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालता है? हमारी जन्म तिथि में छुपे अंक किस तरह हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं? ज्योतिषीय गणनाएं निर्णय लेने में कितनी सहायक हो सकती हैं? ...इन रोचक प्रश्नों के ज्योतिष शास्त्र में मौजूद उत्तरों पर 'ज्योतिष महाकुंभ' में चर्चा होने जा रही है।

विज्ञापन
Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed
अमर उजाला का ज्योतिष महाकुंभ - फोटो : अमर उजाला

काल की गति को पढ़ने वाली देश की प्राचीनतम विद्या ज्योतिष शास्त्र के गूढ़ रहस्य हमें आज भी चौंकाते हैं। इसी पर सार्थक चर्चा के जरिए आम लोगों को इस विज्ञान से जोड़ा जा सकता है और जीवन में दिशा-निर्धारण में उनकी मदद की जा सकती है। इस विषय पर गहन संवाद हो, इसी उद्देश्य से अमर उजाला और माय ज्योतिष 4 अगस्त को नई दिल्ली में 'ज्योतिष महाकुंभ' का आयोजन करने जा रहे हैं।



नई दिल्ली के मयूर विहार स्थित क्राउन प्लाजा होटल में सोमवार 4 अगस्त होने वाला यह ज्योतिष महाकुंभ दो हस्तियों के मुख्य आतिथ्य में होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे, जबकि समापन समारोह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में होगा।
 

Trending Videos
Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ - फोटो : Amar Ujala
इन विषयों पर होगी चर्चा
'ज्योतिष महाकुंभ' में ज्योतिषाचार्यों की ओर से ज्योतिष और विज्ञान के बीच संबंध, इतिहास में छुपे ज्योतिष के राज, भाग्य, ग्रहों की दशा, कुंडली, टैरो कार्ड, अंक ज्योतिष, वैदिक ज्योतिष जैसे कई विषयों पर मंथन होगा। ग्रहों की गति, स्थिति और उनके गोचर से पड़ने वाले प्रभाव, भाग्य और कर्म के बीच संतुलन, अंकों और जन्म तिथि के जरिए जीवन की दशा का पूर्वानुमान जैसे दिलचस्प विषयों पर भी सार्थक चर्चा होगी। आधुनिक जीवन में ज्योतिष के महत्व पर भी बात होगी। श्रोता भी ज्योतिषाचार्यों से इन विषयों पर अपने प्रश्न पूछ सकेंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन
Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ - फोटो : Amar Ujala
जाने-माने ज्योतिषाचार्य लेंगे हिस्सा
पंडित केए दुबे 'पद्मेश', पंडित लेखराज, अजय भांबी, जय प्रकाश शर्मा, चंद्रशेखर शास्त्री, इंदु प्रकाश मिश्रा, पवन सिन्हा 'गुरु जी', डॉ. वाई राखी, रमेश सेमवाल, नितीशा मल्होत्रा, आचार्य आनंद, अनुपम वी कपिल, संजू सिंह, पंकज खन्ना, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, संजीव नैयर, मयंक शर्मा अनिल वत्स और शैलेंद्र पांडेय जैसे जाने-माने ज्योतिषाचार्य इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। 
Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ - फोटो : Amar Ujala
इसके अतिरिक्त, आचार्य अनिल वत्स, पंडित आर्यन द्विवेदी, पितांबर दत्त रतुड़ी, मोहन भट्ट, बृजेन्द्र मिश्रा, प्रणय दास, धनंजय दुबे, मधुराज, मुकुल कौशिक, स्वाति सक्सेना, मान्या अदलखा, दामोदर बंसल, नीलम शर्मा, सुनिता जायसवाल, जय गोविंद शास्त्री, सुदीप भार्गव, डॉ. खुशी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. अक्षय के.वी, अंकिता. के, मुकुल रस्तोगी, मीनल रस्तोगी, दीपक, ऋतु, नितीश कुमार वशिष्ठ, संजीव गुप्ता, राजीव तिवारी, नीता भेदा, सुरभि, शुभ्रा शुक्ला, नीरज, वंदना शर्मा, जास्मी दोशी, प्रभाकर सिन्हा, शिल्पा सिंह, अदिति भटनागर, कविता चैतन्य, साईं टंडन दास, अरुण बंसल, सर्वेष एफ गुप्ता, अंजना नैय्यर, समायरा जयसिंघानी, नेहा पोद्दार, शोभा साहु, दिवाकर तिवारी, हेमरतन, सुरेश चन्द्र पुरोहित, अर्चना पांडेय, श्वेता अग्रवाल, मंजू पी बोहरा, महक महेश्वरी, चंदना गर्ग, अनिल शर्मा, हजयाश्री ए जैन, विभा शर्मा, कामाक्षी वशिष्ट, अंशु मल्होत्रा, राज सिन्हा, स्वामी नित्यानंद, प्रवीण नांगिया, युवराज राजोरिया, सानवी गुप्ता आदि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 
विज्ञापन
Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ - फोटो : Amar Ujala
बने ज्योतिष महाकुंभ 2025 का हिस्सा
अगर आप भी इस कार्यक्रम में रुचि रखते हैं या फिर कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पंजीकरण करवा सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed