{"_id":"685d0be2b080a1ba8c08a5d4","slug":"amar-ujala-samwad-madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-big-announcments-points-2025-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Samwad 2025: लाडली बहना योजना, सिंहस्थ और 50 मेडिकल कॉलेज.., 'संवाद' में सीएम मोहन यादव ने किए बड़े एलान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP Samwad 2025: लाडली बहना योजना, सिंहस्थ और 50 मेडिकल कॉलेज.., 'संवाद' में सीएम मोहन यादव ने किए बड़े एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 26 Jun 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई बड़े एलान किए, जिनमें उन्होंने बताया कि उनकी सरकार सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों के लिए क्या कर रही है और साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी एलान किया।
ये भी पढ़ें: MP Samwad: ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मध्य प्रदेश के लोग उठा रहे फायदा’, 'संवाद' के मंच से बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को अमर उजाला संवाद का मंच सजा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और विभिन्न मुद्दों पर बात की। चूंकि कार्यक्रम सीएम मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ, इसलिए उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, पर्यटन, ऐतिहासिक और आध्यात्म क्षेत्र को लेकर बड़े एलान किए। उन्होंने हाल के दिनों में देशभर में चर्चा में रहे 90 डिग्री वाले पुल को ठीक करवाने की घोषणा तो की ही, साथ ही डिजाइन में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Samwad 2025: 'आपातकाल की मानसिकता आज भी जिंदा, इसे याद रखना जरूरी', अमर उजाला संवाद में बोले सीएम मोहन यादव
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास के रोडमैप के साथ संस्कृति को सहेजने का एलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमर उजाला संवाद के मंच से राज्य के विकास के रोडमैप पर अपने विचार रखे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की और सिंहस्थ महाकुंभ, लाडली बहना योजना समेत मुद्दों पर कई बातें कहीं और बेहतर भविष्य के लिए अहम एलान भी किए। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री के भाषण की कौन-कौन सी बड़ी बातें रहीं...
1. दो साल में 50 मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जहां अगले दो साल में 50 मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। सीएम ने कहा कि राज्य के हर जिले में पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

2. भोपाल झील में कश्मीर की डल झील की तरह शिकारे चलाने की योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार की योजना भोपाल झील में कश्मीर की डल झील की तरह शिकारे चलाने की योजना है। जैसे पर्यटक डल झील में शिकारे पर घूमते हुए खरीददारी करते हैं, उसी तरह भोपाल झील में भी लोग शिकारे पर घूमते हुए चंदेरी साड़ियों की खरीददारी कर सकेंगे।
3. 90 डिग्री वाले पुल की गलती को सुधारेंगे, दोषियों पर कार्रवाई होगी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि पुल 2022 से बन रहा था। मेरे आने के बाद तो उसका अभी लोकार्पण भी नहीं हुआ। अगर निर्माण में कोई भी गलती होती है तो वो दुरुस्त हो सकता है। हमने कहा कि उसे दोबारा से दुरुस्त करवाओ। यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है। लोगों ने बताया तो सुधरवाएंगे। अगर गलती हो गई है तो उस पर काम होगा, हम भगवान तो है नहीं, इंजीनियर से गलती हो गई, ठेकेदार से गलती हो गई, जिससे गलती हुई है तो उसे सजा भी दे देंगे।

4. रानी दुर्गावती जैसी महान विभूतियों के कामों को सामने लाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने बताया कि विरासत से विकास अभियान के तहत प्रदेश की महान शख्सियतों के बारे में आज की पीढ़ी को बताया जा रहा है। जैसे रानी दुर्गावती के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। रानी दुर्गावती और ऐसी ही अनेक महान विभूतियों के कामों को सामने लाने की कोशिश की जा रही है।
5. सिंहस्थ एक दिन में पांच करोड़ लोग स्नान कर सकेंगे
उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में 30 किलोमीटर घाट बनाए जा रहे हैं, जिन पर एक दिन में पांच करोड़ लोग स्नान कर सकेंगे। साथ ही साधु-संतों को स्थायी रूप से जमीन आवंटित करने की योजना है ताकि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन को विकसित किया जा सके।
6. शिप्रा नदी को स्वच्छ बनाने की कवायद
शिप्रा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सेलारखेड़ी में नदी का पानी इकट्ठा कर, उसे धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा, जिससे नदी का प्रवाह साल भर सामान्य बना रहेगा और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है।
7. अटल जी के सम्मान में ग्वालियर में कैबिनेट बैठक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया। अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है और अटल जी के सम्मान में हम ग्वालियर में ही कैबिनेट बैठक करने वाले हैं।