Amit Shah In Assam: 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए असम भाजपा की बैठक, शाह ने परखी तैयारियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 2026 के विधानसभा चुनावों की चुनावी रणनीति तैयार की गई और तैयारियों की समीक्षा की गई।

विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार शाम यहां असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 2026 के विधानसभा चुनावों की चुनावी रणनीति तैयार की गई और तैयारियों की समीक्षा की गई। शाह भारी बारिश के बीच राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। बारिश के कारण उन्हें बशिष्ठ इलाके में स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने में देरी हुई।

बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, गुवाहाटी स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय में असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमंत बिस्व सरमा सरकार असम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक समृद्ध असम के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Chaired the Assam BJP's core committee meeting at the state BJP HQs in Guwahati. Under the leadership of PM Narendra Modi, the Himanta Biswa Sarma government is fulfilling the aspirations of the people of Assam. Each and every Karyakarta of… pic.twitter.com/CqWbybSqat
— ANI (@ANI) August 28, 2025
प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि शाह ने हमें चुनावों के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। बैठक में नवगठित कोर कमेटी के सभी 18 सदस्य शामिल हुए। इनमें सैकिया, सीएम सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, राज्य मंत्री अशोक सिंघल, रनोज पेगु और रंजीत कुमार दास शामिल थे। समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य और राज्य पार्टी प्रभारी हरीश द्विवेदी भी बैठक में शामिल हुए। सरमा ने बैठक शुरू होने से पहले सदस्यों की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसका शीर्षक था, टीम भाजपा बड़ी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है।