{"_id":"636b4b04c5858f24e11d10c5","slug":"amit-shah-chairs-a-high-level-meeting-of-ib-officers-across-the-country","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah: अमित शाह ने की आईबी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक, आंतरिक सुरक्षा से लेकर आतंकवाद पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amit Shah: अमित शाह ने की आईबी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक, आंतरिक सुरक्षा से लेकर आतंकवाद पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 09 Nov 2022 09:37 PM IST
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश भर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश भर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा की गई।
Trending Videos
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश आतंकवाद के साथ-साथ उसकी समर्थन प्रणाली से भी मिलकर लड़ रहा है और दोनों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई से ही जीत संभव है। देश भर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने यह भी कहा कि वित्तीय और रसद समर्थन प्रणाली को खत्म करके वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने कहा कि देश की लड़ाई आतंकवाद के साथ-साथ इसकी समर्थन प्रणाली के खिलाफ है और जब तक यह दोनों के खिलाफ सख्ती से नहीं लड़ती, आतंकवाद पर जीत हासिल नहीं की जा सकती। शाह ने राज्यों की आतंकवाद और नशीली दवाओं के विरोधी एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने और संपर्क बढ़ाने की प्रक्रिया को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें आतंकवाद का मुकाबला, चरमपंथ से खतरे, साइबर सुरक्षा से संबंधित मुद्दे, सीमा संबंधी पहलू और सीमा पार तत्वों से राष्ट्र की अखंडता और स्थिरता के लिए खतरे शामिल हैं।
बयान के अनुसार, गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सुरक्षा के सभी पहलुओं को मजबूत करके देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले आठ वर्षों में इसे मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया ब्यूरो ने आजादी के बाद से बिना किसी अपेक्षा के देश में शांति बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि हमें देश की तटीय सुरक्षा को भी अभेद्य बनाना है। इसके लिए हमें सबसे छोटे और सबसे अलग बंदरगाह पर भी कड़ी नजर रखनी चाहिए। नशीली दवाओं के प्रचलन का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि नशीले पदार्थ न केवल देश के युवाओं को बर्बाद करते हैं बल्कि इससे अर्जित धन देश की आंतरिक सुरक्षा को भी प्रभावित करता है, इसलिए इसके पूर्ण विनाश के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ड्रोन के जरिए सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन रोधी तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना होगा।