सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amit Shah praised union cabinet approval of Dhan-Dhanya Agriculture Scheme

Amit Shah: शाह बोले- धन-धान्य कृषि योजना से किसान होंगे खुशहाल, एनटीपीसी निवेश से ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगी गति

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 17 Jul 2025 07:02 AM IST
सार

अमित शाह ने सोशल मीडिया में लिखा, आज देश के कृषि क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्रीय कैबिनेट ने आज प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत देश भर के 100 कृषि जिलों का चयन किया जाएगा, जहां वैज्ञानिक और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं का समन्वय किया जाएगा। 

विज्ञापन
Amit Shah praised union cabinet approval of Dhan-Dhanya Agriculture Scheme
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कृषि क्षेत्र के लिए धन-धान्य योजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों एनटीपीसी तथा एनएलसीआईएल की निवेश सीमा बढ़ाने के फैसलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये निर्णय खेती को लाभदायक, किसानों को आत्मनिर्भर और गांवों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ देश के ऊर्जा क्षेत्र को भी बढ़ावा देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये अहम फैसले लिए गए।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Balasore Suicide Case: मृतक छात्रा के भाई ने दर्ज कराई साइबर उत्पीड़न की शिकायत, पुलिस से मांगी सुरक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन


शाह ने सोशल मीडिया में लिखा, आज देश के कृषि क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्रीय कैबिनेट ने आज प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत देश भर के 100 कृषि जिलों का चयन किया जाएगा, जहां वैज्ञानिक और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं का समन्वय किया जाएगा। उन्होंने इस कदम को खेती को लाभदायक, किसानों को आत्मनिर्भर और गांवों को समृद्ध बनाने वाला बताया और किसान कल्याण की दिशा में इस कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'दिव्यांगजन आयुक्त को जबरन छुट्टी पर भेजा जाएगा', निलंबित करने की मांग पर मंत्री का आश्वासन

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को 100 जिलों को कवर करने के लिए छह साल के लिए 24,000 करोड़ रुपये के वार्षिक परिव्यय के साथ मंजूरी दी है, जिससे लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा। यह योजना 11 विभागों में 36 मौजूदा योजनाओं के माध्यम से लागू की जाएगी। शाह ने कहा कि एनटीपीसी और उसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की इस क्षेत्र में निवेश सीमा को 20,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने से 2032 तक 60 गीगावॉट हरित ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed