{"_id":"5fca9b818ebc3ecf9e44bbe6","slug":"appeal-from-the-supreme-court-to-remove-agitated-farmers-from-road-on-the-basis-of-order-given-on-shaheen-bagh-protest","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंदोलित किसानों को सड़क से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार, शाहीन बाग पर आए आदेश का दिया हवाला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आंदोलित किसानों को सड़क से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार, शाहीन बाग पर आए आदेश का दिया हवाला
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 05 Dec 2020 01:56 AM IST
विज्ञापन
दिल्ली में प्रदर्शन करते किसान (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
दिल्ली में नौ दिन से आंदोलन कर रहे किसानों को सड़क से हटाने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। विधि छात्र ऋषभ शर्मा ने याचिका में दलील दी कि किसानों ने दिल्ली में आने वाली प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रखा है जिससे दिल्ली आने-जाने वालों को मुसीबत हो रही है।
Trending Videos
इलाज के लिए आने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि आंदोलन में कोरोना से बचाव के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन हो रहा है। लाखों लोग जमा हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से संबंधित अधिकारियों को किसानों को तय स्थान पर भेजने का आदेश देने की अपील की। दिल्ली पुलिस ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान में जुटने की अनुमति दी थी। याचिका में सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में हुए आंदोलन पर शीर्ष कोर्ट के सात अक्तूबर के आदेश का हवाला दिया गया है। इसमें कोर्ट ने कहा था, सार्वजनिक स्थानों पर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर नहीं बैठा जा सकता।