{"_id":"68b1793b86e397a52203d223","slug":"assam-cannot-be-led-by-people-who-make-frequent-visits-to-pakistan-amit-shah-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah: 'असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते, जो बार-बार पाकिस्तान जाते हों', अमित शाह का विपक्ष पर कटाक्ष","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amit Shah: 'असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते, जो बार-बार पाकिस्तान जाते हों', अमित शाह का विपक्ष पर कटाक्ष
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 29 Aug 2025 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथ में नहीं होना चाहिए जो बार-बार पाकिस्तान जाते हैं और घुसपैठियों से सहानुभूति रखते हैं, उनका इशारा कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की ओर था।

Amit Shah
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथ में नहीं हो सकता, जो बार-बार पाकिस्तान जाते हैं। उन्होंने इशारों में असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर यह टिप्पणी की, जिनके पाकिस्तान से कथित संबंधों की बात सामने आई है।

Trending Videos
यहां पंचायत प्रतिनिधियों की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने असम विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है। राज्य में मार्च-अप्रैल 2026 में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को असम का नेतृत्व नहीं करना चाहिए, जो घुसपैठियों और अतिक्रमणकारियों से सहानुभूति रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते', पटना में तोड़फोड़ पर राहुल का बयान
शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में विकास कार्य किए हैं और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया है। इन विकास कार्यों के दम पर भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अगले साल लगातार तीसरी बार असम में सरकार बनाएगा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि असम का नेतृत्व उन लोगों के पास नहीं होना चाहिए जो घुसपैठियों का समर्थन करते हैं और अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं।
गौरव गोगोई की तरफ इशारा करते हुए शाह ने कहा, असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते जो बार-बार पाकिस्तान जाते हैं। असम के मुख्यमंत्री और भाजपा ने लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री सरमा ने दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की है।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने कहा- निजी विवाद के कारण हुई घटना; जांच जारी
शाह ने कहा, घुसपैठियों ने हमारी हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था। भाजपा सरकार ने सभी जगह से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, लेकिन गौरव गोगोई ने इसका विरोध किया। असम सरकार ने 1,29,548 एकड़ जमीन को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराया।
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने श्रीमंत शंकरदेव और माधवदेव जैसे महापुरुषों के वैष्णव मठों की पवित्रता को बहाल किया है, क्योंकि उनकी जमीनों से भी घुसपैठियों को हटाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि असम में भाजपा सरकार ने विशेष अभियान चलाकर उन घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, जो हमारी बेटियों से शादी किया करते थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन