{"_id":"656718a0a3ab7b487b020d78","slug":"assembly-election-2023-quick-results-and-analysis-with-amar-ujala-2023-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Election Results: चार राज्यों के सबसे तेज नतीजे, देखें सिर्फ अमर उजाला एप और amarujala.com पर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Election Results: चार राज्यों के सबसे तेज नतीजे, देखें सिर्फ अमर उजाला एप और amarujala.com पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Sun, 03 Dec 2023 12:54 AM IST
सार
#ResultsWithAmarUjala: रविवार को दिनभर आप जहां भी रहें, अपने मोबाइल पर अमर उजाला App खोलिए या फिर amarujala.com पर विजिट कीजिए। कुछ ही सेकेंड में आप चार राज्यों के विधानसभा चुनवों के रुझान और नतीजे जान सकेंगे।
विज्ञापन
विधानसभा चुनाव 2023
- फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (3 दिसंबर) को आएंगे। मिजोरम में चार दिसंबर को मतगणना होगी। मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था। आज चार राज्यों के चुनावों के सबसे तेज नतीजे आपको अमर उजाला App और amarujala.com पर मिलेंगे।
किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं, बड़ी सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे, किसके गढ़ में किसने सेंध लगाई, इन नतीजों का देश की सियासत पर क्या असर होगा? यह सब कुछ सबसे तेज, सबसे पहले आपको अमर उजाला App और amarujala.com पर मिलेगा।
3 दिसंबर यानी रविवार को दिनभर आप जहां भी रहें, अपने मोबाइल पर अमर उजाला App खोलिए या फिर amarujala.com पर विजिट कीजिए। कुछ ही सेकेंड में आप पांचों राज्यों के विधानसभा चुनवों के रुझान और नतीजे जान सकेंगे। अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर विशेषज्ञ आपको नतीजों का एनालिसिस भी बताएंगे।
Trending Videos
किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं, बड़ी सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे, किसके गढ़ में किसने सेंध लगाई, इन नतीजों का देश की सियासत पर क्या असर होगा? यह सब कुछ सबसे तेज, सबसे पहले आपको अमर उजाला App और amarujala.com पर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 दिसंबर यानी रविवार को दिनभर आप जहां भी रहें, अपने मोबाइल पर अमर उजाला App खोलिए या फिर amarujala.com पर विजिट कीजिए। कुछ ही सेकेंड में आप पांचों राज्यों के विधानसभा चुनवों के रुझान और नतीजे जान सकेंगे। अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर विशेषज्ञ आपको नतीजों का एनालिसिस भी बताएंगे।
अमर उजाला मोबाइल App नहीं, तो अभी करें डाउनलोड
अगर आपने अपने मोबाइल में अमर उजाला App अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत कर लीजिए। यहां आपको न केवल चुनाव रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे, बल्कि आपके आसपास की हर खबर भी सबसे पहले मिलेगी। App डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका अपनाएं-
अगर आपने अपने मोबाइल में अमर उजाला App अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत कर लीजिए। यहां आपको न केवल चुनाव रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे, बल्कि आपके आसपास की हर खबर भी सबसे पहले मिलेगी। App डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका अपनाएं-
- गूगल या एपल प्ले स्टोर पर जाएं।
- अमर उजाला सर्च करें।
- अमर उजाला एप का ऑप्शन दिखते ही उसे डाउनलोड कर लें।