Baba Siddique: पिता की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी का भावुक पोस्ट, 'राजनीतिकरण न करें, परिवार को न्याय चाहिए'
पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
विस्तार
जीशान सिद्दीकी ने लिखा- मेरे पिता ने गरीब मासूम लोगों की जान और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!
My father lost his life protecting and saving the lives and homes of poor innocent people. Today, my family is broken but his death must not be politicised and definitely not go in vain.
I NEED JUSTICE, MY FAMILY NEEDS JUSTICE! — Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 17, 2024
12 अक्तूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में तीन लोगों ने गोली मार दी थी। इसके तुरंत बाद पास के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस से अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।
मामले में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
हालांकि मामले में मुबंई पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हरियाणा का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश का रहने वाला धर्मराज राजेश कश्यप, दोनों कथित शूटर, हरीशकुमार बालकराम निषाद और पुणे का रहने वाला साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर शामिल हैं। जबकि आरोपी शिव कुमार गौतम और शुभम लोनकर फरार है। शुभम लोनकर गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण लोनकर का भाई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था। प्रवीण लोनकर ने ही अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.