सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Baba Siddiqui murder case: Son Zeeshan's statement probe must include slum redevelopment issues News In Hindi

Baba Siddiqui: 'पापा की डायरी में BJP नेता का नाम...', जीशान के दावे से बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया मोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 27 Jan 2025 11:48 PM IST
सार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि हत्या से जुड़ी जांच में बांद्रा में झुग्गी विकास परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर भी विचार किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने बयान में अपने पिता की डायरी का भी जिक्र किया है।

विज्ञापन
Baba Siddiqui murder case: Son Zeeshan's statement probe must include slum redevelopment issues News In Hindi
बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी। - फोटो : X/BabaSiddique
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजित गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामला दिन-प्रतिदिन और उलझता जा रहा है। जहां एक तरफ ये पूरी घटना बिश्नोई एंगल के तौर पर सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक बड़ा बयान देकर मामले में और गर्माहट ला दी है। जीशान ने पुलिस को बताया कि हत्या से जुड़ी जांच में बांद्रा में झुग्गी विकास परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर भी विचार किया जाना चाहिए। जीशान ने दावा किया कि उनके पिता के साथ कई डेवलपर्स का संपर्क था, जो पुनर्विकास परियोजनाओं से जुड़े हुए थे। साथ ही उन्होंने इस मामले में अपने पिता की एक डायरी का भी जिक्र किया।  
Trending Videos


बता दें कि बीते 12 अक्तूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जहां इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जीशान ने पुलिस को बताया कि एक बार एक डेवलपर ने उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता और वे खुद बांद्रा में झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे और इस कारण उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे।

पिता के डायरी का किया जिक्र
जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी के साथ कई डेवलपर्स का नियमित संपर्क था। इसलिए उनके पिता को अपनी चिजें डायरी में लिखने की आदत थी। जीशान ने यह भी बताया कि हत्या के दिन शाम 5:30 से 6 बजे के बीच भाजपा कार्यकर्ता मोहित कंभोज ने उनके पिता से व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। मोहित, जो बांद्रा में मुंद्रा बिल्डर्स के एक प्रोजेक्ट के बारे में उनके पिता से मिलना चाहता था, इस बारे में उनसे बात कर रहा था।

इसके अलावा, जीशान ने बताया कि एसआरए पुनर्विकास परियोजना के संबंध में एक बैठक के दौरान एक बिल्डर ने उनके पिता के बारे में अपशब्द कहे थे। साथ ही मामले में एनसीपी नेता जीशान ने पुलिस से अनुरोध किया कि इन सभी मामलों की पूरी जांच की जाए।  

पुलिस ने दायर किया 4500 पन्नों का चार्जशीट
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में 4500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें 26 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस चार्जशीट में शुभम लोनकर, यासीन अख्तर और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है। सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed