सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Ke Mahakand Senari Massacre Naxals killed Upper Caste Bhumihars revenge attacks Caste War Ranvir sena

बिहार के महाकांड: रणवीर सेना से बदला लेने के लिए 34 मासूम उतारे गए मौत के घाट, लेकिन इनका हत्यारा कोई नहीं

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 07 Nov 2025 08:46 AM IST
सार

बिहार चुनाव से जुड़ी हमारी खास पेशकश ‘बिहार के महाकांड’ सीरीज के छठवीं कड़ी में आज सेनारी नरसंहार की कहानी। जिसमें बथानी टोला और लक्ष्मणपुर बाथे में हुए हत्याकांड की तरह दो बातें समान थीं। पहली- तीनों में ही लोगों की हत्या हुई थी। दूसरी- तीनों ही नरसंहार को अंजाम किसी ने नहीं दिया। यानी अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 

विज्ञापन
Bihar Ke Mahakand Senari Massacre Naxals killed Upper Caste Bhumihars revenge attacks Caste War Ranvir sena
सेनारी नरसंहार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में जातीय हिंसा का लंबा इतिहास रहा है। इसके चलते राज्य में कई नरसंहार हुए। डालेचक-बघौरा, बाड़ा, सेनारी से लेकर बेलछी, बथानी टोला, लक्ष्मणपुर बाथे जैसे नरसंहार शामिल हैं। ‘बिहार के महाकांड’ सीरीज के पांचवें भाग में आज हम आपको ऐसे ही एक नरसंहार के बारे में बताएंगे। इस नरसंहार को बदला नहीं, बल्कि 'बदले का बदला' कहा जाता है। वजह है कि यह हत्याकांड डालेचक-बघौरा के जवाब में किए गए बथानी टोला, लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार का पलटवार था।  
Trending Videos


आइये जानते हैं सेनारी नरसंहार के बारे में, जिसमें बथानी टोला और लक्ष्मणपुर बाथे में हुए हत्याकांड की तरह दो बातें समान थीं। पहली- तीनों में ही लोगों की हत्या हुई थी। दूसरी- तीनों ही नरसंहार को अंजाम किसी ने नहीं दिया। यानी अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां पढ़ें बिहार के महाकांड सीरीज की अन्य पेशकश
  1. बिहार के महाकांड: जब मजदूरी में 32 रुपये मांगना बना था नरसंहार की वजह, नवजात से लेकर गर्भवती तक हुए शिकार
  2. बिहार के महाकांड: दंगा जिसमें गई मुख्यमंत्री की कुर्सी, दंगाइयों ने खेत में गाड़कर 108 लाशों पर उगा दी थी गोभी
  3. बिहार के महाकांड: जब जमीन की जंग में बहा दलितों का खून, इंदिरा की प्रचंड वापसी की राह बनी बेलछी की हाथी यात्रा
  4. बिहार के महाकांड: किसी का गला रेता, कहीं छाती काटी, कोई गोलियों से भूना गया; आधी रात को ऐसे चला था खूनी खेल

कैसे भड़की सेनारी नरसंहार के लिए चिंगारी, कैसे रची गई साजिश?
सेनारी में नरसंहार की चिंगारी के लिए उच्च जातियों के संगठन रणवीर सेना और नक्सली संगठन- माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) के बीच जारी टकराव को जिम्मेदार माना जाता है। दरअसल, एमसीसी की तरफ से उच्च जाति के लोगों की हत्या के बाद रणवीर सेना ने मध्य बिहार से इस संगठन को हमेशा के लिए खत्म करने का लक्ष्य रखा। वहीं, लक्ष्मणपुर बाथे हत्याकांड के बाद एमसीसी ने जवाब देने का लक्ष्य रखा।

कैसे रची गई सेनारी की साजिश?
  • माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर ने लक्ष्मणपुर बाथे हमले के बाद जहानाबाद में रणवीर सेना समेत उच्च जातियों की सेनाओं पर हमले जारी रखे। शुरुआत में यह हिंसा भीमपुरा, उसरी बाजार के क्षेत्र में हुई, जहां रणवीर सेना के समर्थकों और उससे जुड़ाव रखने वालों को नहीं छोड़ा गया।
  • दूसरी तरफ लक्ष्मणपुर बाथे के बाद दलितों का एक बड़ा वर्ग एमसीसी के साथ आने लगा। अलग-अलग स्तर पर उच्च जातियों के लोगों की हत्या की घटना सामने आती रहीं। इनमें बरथुआ गांव में नक्सलियों द्वारा तीन लोगों के मारे जाने की घटना भी सामने आई।
  • इस वार-पलटवार ने ही कुछ महीनों बाद जन्म दिया सेनारी हत्याकांड को, जहां 34 भूमिहारों को बेरहमी से मार दिया गया। बताया जाता है कि उस दौर में कुल मिलाकर 45 उच्च जाति के लोगों की अलग-अलग जगहों पर हत्या हुई थी। 

सेनारी नरसंहार: जिसमें जारी रही अति-वाम दलों की बर्बरता
पीपल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर बिगहा नरसंहार के पीड़ितों की तरह ही सेनारी नरसंहार के पीड़ित भी निर्दोष थे, उनका रणवीर सेना से कोई जुड़ाव नहीं था। यानी उनकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वे उच्च जाति के भूमिहार थे। 

कैसे दिया गया हत्याकांड को अंजाम?
  • 18 मार्च 1999 की रात करीब 7.30 से 10 बजे के बीच माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) के 1000 से ज्यादा लोग चुपचाप तरीके से सेनारी गांव में पहुंचे। काले कपड़े पहने इन लोगों के हाथों में राइफल, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार थे। इन लोगों ने इलाके को घेर लिया और एक बड़ा धड़ा गांव के अंदर घुस गया। इनमें से कई स्थानीय लोग भी थे, जो गांव को अच्छे से जानते थे। इन लोगों ने एक-एक घर को चिह्नित कर घुसपैठ शुरू की।
  • एक के बाद एक भूमिहारों के घरों से पुरुषों को बाहर घसीटा गया। महिलाओं और बच्चों को भी बाहर धकेला गया और उनके सामने ही भूमिहार पुरुषों का गला धारदार हथियार से रेतकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। अभियोजन पक्ष ने बाद में कोर्ट में बताया था कि जिन लोगों को मारा गया, उन पर गांव के मंदिर के सामने ही गर्दन और पेट पर कुल्हाड़ी या हंसिया से वार किया गया। यह पूरा घटनाक्रम कुछ घंटों तक जारी रहा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed