Updates: गोवा में डीएम को मिला NSA लगाने का अधिकार; बंगाल में बस नहर में गिरी, कई लोग घायल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान तारक साहा के रूप में हुई है, जो बरहामपुर नगर पालिका के अंतर्गत उत्तरपाड़ा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का निवासी था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "साहा का शव उनके आवास के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। परिवार के सदस्यों के अनुसार, जब उन्हें पता चला कि उनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है, तो वह चिंतित हो गए थे। साहा इसलिए चिंतित थे क्योंकि उनके पास खुद को असली मतदाता साबित करने के लिए कोई पुराना दस्तावेज नहीं था।"
पश्चिम बंगाल में 23 वर्षों के अंतराल के बाद मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया जा रहा है। राज्य में पिछली एसआईआर 2002 में हुई थी। अधिकारी ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार एसआईआर की घोषणा के बाद से पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता सूची से बाहर होने के डर से कई लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
तदाशा मिश्रा झारखंड की नई कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त
तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। अधिसूचना में कहा गया, "झारखंड के गृह, कारागार एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा का तबादला किया जाता है और उन्हें अगले आदेश तक उनके मौजूदा वेतनमान के अनुसार झारखंड, रांची का प्रभारी महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया जाता है।"
इस बीच, सरकार ने डीजीपी पद से अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा झारखंड के डीजीपी पद से हटाए गए गुप्ता को हेमंत सोरेन सरकार ने नवंबर 2024 में अतिरिक्त डीजीपी नियुक्त किया था।
लेह हिंसा : जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित
लद्दाख के अतिरिक्त सचिव रिग्जिन स्पाल्गॉन ने 24 सितंबर को हुई लेह हिंसा और कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी के बारे में बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता की। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। न्याय की बढ़ती मांग को देखते हुए मंत्रालय ने घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। स्थानीय निवासियों, कानून प्रवर्तन कर्मियों और मृतकों के रिश्तेदारों सहित गवाहों को बयान देने के लिए बुलाया गया है।