{"_id":"690d95192adb5de68c08dc27","slug":"maharashtra-major-fire-breaks-out-at-dyeing-unit-in-thane-district-news-and-updates-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: भिवंडी में रंगाई कारखाने में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: भिवंडी में रंगाई कारखाने में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:13 PM IST
सार
भिवंडी निजामपुर सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख साकिब खारबे ने बताया कि मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं, जबकि ठाणे और कल्याण से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए हैं।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित डाइंग फैक्टरी में भीषण आग।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह एक डाइंग यूनिट (रंगाई कारखाने) में भीषण आग लग गई, नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, भिवंडी तालुका के सारवली गांव में स्थित इस फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे आग लगी। अब तक किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
भिवंडी निजामपुर सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख साकिब खारबे ने बताया कि मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं, जबकि ठाणे और कल्याण से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए हैं। उन्होंने आग को बड़ी-भीषण बताया और कहा कि आग पर काबू पाने का अभियान जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Trending Videos
भिवंडी निजामपुर सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख साकिब खारबे ने बताया कि मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं, जबकि ठाणे और कल्याण से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए हैं। उन्होंने आग को बड़ी-भीषण बताया और कहा कि आग पर काबू पाने का अभियान जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन