सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar New CM Race Updates Nitish Kumar leader of NDA legislative party division of departments know details

Bihar New CM Race: नीतीश आज बनेंगे राजग विधायक दल के नेता, विभागों का बंटवारा भी तय

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली/ पटना। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 19 Nov 2025 05:38 AM IST
सार

Bihar New CM Race: नीतीश कुमार आज राजग विधायक दल के नेता बनेंगे। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी तय होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संजय-ललन की दिल्ली में बैठक हुई। मंत्रालयों पर सहमति बन गई है। स्पीकर का पद भाजपा के पास रहेगा। विधानसभा में यह जिम्मेदारी प्रेम कुमार को मिल सकती है।

विज्ञापन
Bihar New CM Race Updates Nitish Kumar leader of NDA legislative party division of departments know details
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद इसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है।

Trending Videos


विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह भाजपा के पास रहेगा। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठतम विधायक प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है। नीतीश को नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई राजग विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को दोपहर में गांधी मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राजग के सभी सहयोगी दलों के नेता, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन






नीतीश ने तैयारियों का जायजा लिया
बिहार में सत्ता के नए समीकरणों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 20 नवंबर को प्रस्तावित इस समारोह को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार 10 वीं बार फिर सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं। नई सरकार के गठन और एनडीए की मजबूत रणनीतिक स्थिति के बीच इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने मंच निर्माण, वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, अतिथियों के मार्ग निर्धारण और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

मंत्रिमंडल में भाजपा-जदयू की बराबर की भागीदारी
जदयू सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में भाजपा और जदयू को बराबर की भागीदारी मिलेगी। दोनों दलों के संभवत: 14-14, लोजपा के तीन और एलजेपीआर व आरएलएम को एक-एक सीटें मिलेंगी। सरकार में पहले की तरह भाजपा के दो डिप्टी सीएम होंगे। मंत्रिमंडल   में महिलाओं को एेतिहासिक भागीदारी मिलेगी।

केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए मौर्य भाजपा संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बुधवार को हो रही बैठक के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed