{"_id":"6917a30fc65eb943270fd674","slug":"bihar-polls-chirag-paswan-surges-ahead-of-father-establishes-himself-as-emerging-dalit-leader-2025-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Result: चिराग...सियासत के नए धूमकेतु, पिता से आगे निकले; दलित नेता के रूप में किया स्थापित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election Result: चिराग...सियासत के नए धूमकेतु, पिता से आगे निकले; दलित नेता के रूप में किया स्थापित
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 15 Nov 2025 03:26 AM IST
सार
Chirag Paswan: चिराग पासवान बिहार की राजनीति में धूमकेतु की तरह उभरे हैं। दलित नेता के तौर पर उनका उभार, ‘बिहारी फर्स्ट’ रणनीति, एनडीए में मजबूत स्थिति और पार्टी का दो दशक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उन्हें नए सियासी सेंटर में ला खड़ा करता है।
विज्ञापन
एनडीए की बंपर जीत के बाद पटना में अपनी मां के साथ चिराग।
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की राजनीति में चिराग पासवान धूमकेतु की तरह उभरे हैं। देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार रहे रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने कॅरिअर की शुरुआत फिल्मों से की। वहां सफलता नहीं मिली, तो सियासत में कदम रखा, जहां एंट्री धमाकेदार रही और इन नतीजों ने उन्हें हिट साबित कर दिया। दलित राजनीति के मौजूदा हालात की बात करें, तो जहां बसपा सुप्रीमो मायावती और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतनराम मांझी जैसे नेता गिरती लोकप्रियता से जूझ रहे हैं, चिराग का उभार असाधारण रहा है। उनका बिहारी फर्स्ट का नारा काम कर गया।
Trending Videos
एनडीए का भरोसा सही साबित किया
चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एनडीए ने जब 29 सीटें दी थीं, तो कुछ को यह नागवार गुजरा। पर चिराग ने साबित कर दिया कि भाजपा नेतृत्व का उन पर भरोसा सही था। दिवंगत पिता की विरासत की लड़ाई में एक समय अपने चाचा पशुपति पारस से मात खाने वाले चिराग ने संयम दिखाते हुए महज पांच साल में पूरा खेल पलट दिया। उन्होंने खुद को रामविलास पासवान का असली वारिस तो साबित किया ही, कुछ मायनों में उनसे आगे निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Bihar Election Analysis: नतीजों को यूं समझिए... एनडीए की एकजुटता, सोशल इंजीनियरिंग, महिलाओं का भरपूर समर्थन
एनडीए के सबसे लोकप्रिय प्रचारकों में शामिल
चिराग पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जदयू सुप्रीमो एवं सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए के पांच सबसे लोकप्रिय प्रचारकों में से एक थे। वह ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं जो युवा और करिश्माई हैं और महत्वाकांक्षी आबादी की कल्पना को पकड़ सकते हैं।
दो दशक में पार्टी का सबसे बेहतर प्रदर्शन
विधानसभा में भाजपा-जदयू के सामने अड़कर चिराग ने 29 सीटें हासिल की और 19 पर जीत गए। उन्होंने न सिर्फ अपनी पार्टी को पुनर्जीवित किया, बल्कि दो दशक में उसे अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब ले गए। इससे पहले, लोजपा ने फरवरी, 2005 के चुनाव में 29 सीटें जीती थीं। तब त्रिशंकु विधानसभा बनी थी। उसी साल दोबारा चुनाव में लोजपा को सिर्फ 10 सीटें ही मिलीं। तब से यह उसकी सबसे ज्यादा सीटें हैं।
युवा महत्वाकांक्षा के प्रतीक
चिराग ने भाजपा से करीबी दिखाते हुए अपने पत्ते अच्छी तरह से खेले। जरूरत पड़ने पर खिलाफ भी बोले, खासकर जब अल्पसंख्यकों के मुद्दों की बात आई। विकास के लिए स्पष्ट नजरिया पेश कर ऐसे नेता की छवि को सामने रखा, जो युवाओं के मन की बात जानता था। 43 साल की उम्र में वह ऐसे नेता बनकर उभरे, जिसकी युवाओं को तलाश है। वह युवा मतदाताओं की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं।
ये भी पढ़ें:- Bihar Election & BJP's Chanakya: बिहार के चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया- अमित शाह ही हैं भाजपा के असली चाणक्य
वोट बैंक को संभाले रखा
चिराग ने 2020 में एनडीए से बाहर रहकर विधानसभा चुनाव लड़ा। इसका खामियाजा उनके साथ एनडीए को भी भुगतना पड़ा। चिराग की पार्टी को खुद एक ही सीट मिली, लेकिन भाजपा-जदयू गठबंधन भी मुश्किल से बहुमत हासिल कर पाया। मगर खास बात यह है कि इस दौरान भी चिराग ने अनुसूचित जाति के अपने करीब पांच फीसदी कोर वोट बैंक को संभाले रखा। इससे स्पष्ट हो गया कि बिहार में उनके बिना किसी गठबंधन को बड़ी सफलता मिलना मुश्किल है।
बिहार चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें:-
विधानसभा में भाजपा-जदयू के सामने अड़कर चिराग ने 29 सीटें हासिल की और 19 पर जीत गए। उन्होंने न सिर्फ अपनी पार्टी को पुनर्जीवित किया, बल्कि दो दशक में उसे अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब ले गए। इससे पहले, लोजपा ने फरवरी, 2005 के चुनाव में 29 सीटें जीती थीं। तब त्रिशंकु विधानसभा बनी थी। उसी साल दोबारा चुनाव में लोजपा को सिर्फ 10 सीटें ही मिलीं। तब से यह उसकी सबसे ज्यादा सीटें हैं।
युवा महत्वाकांक्षा के प्रतीक
चिराग ने भाजपा से करीबी दिखाते हुए अपने पत्ते अच्छी तरह से खेले। जरूरत पड़ने पर खिलाफ भी बोले, खासकर जब अल्पसंख्यकों के मुद्दों की बात आई। विकास के लिए स्पष्ट नजरिया पेश कर ऐसे नेता की छवि को सामने रखा, जो युवाओं के मन की बात जानता था। 43 साल की उम्र में वह ऐसे नेता बनकर उभरे, जिसकी युवाओं को तलाश है। वह युवा मतदाताओं की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं।
ये भी पढ़ें:- Bihar Election & BJP's Chanakya: बिहार के चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया- अमित शाह ही हैं भाजपा के असली चाणक्य
वोट बैंक को संभाले रखा
चिराग ने 2020 में एनडीए से बाहर रहकर विधानसभा चुनाव लड़ा। इसका खामियाजा उनके साथ एनडीए को भी भुगतना पड़ा। चिराग की पार्टी को खुद एक ही सीट मिली, लेकिन भाजपा-जदयू गठबंधन भी मुश्किल से बहुमत हासिल कर पाया। मगर खास बात यह है कि इस दौरान भी चिराग ने अनुसूचित जाति के अपने करीब पांच फीसदी कोर वोट बैंक को संभाले रखा। इससे स्पष्ट हो गया कि बिहार में उनके बिना किसी गठबंधन को बड़ी सफलता मिलना मुश्किल है।
बिहार चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें:-
- Bihar Chunav: बिहार में महागठबंधन की हार पर राहुल गांधी बोले- निष्पक्ष नहीं था चुनाव, इसलिए जीत नहीं मिली
- BJP's Bihar Strategy: भाजपा की इस रणनीति का जवाब कहां से लाएगा विपक्ष? पढ़ें जीत की पूरी इनसाइड स्टोरी
- Bihar Election Result: बिहार की वो सीटें जहां मामूली अंतर से बची लाज, किसी को 27 तो किसी को 95 वोट से मिली जीत