सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bill Gates: Trying to solve some problems like Malaria, malnutrition through philanthropy

Bill Gates: एआई से लेकर वारेन बफेट से दोस्ती तक, जानें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने क्या कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आदर्श शर्मा Updated Thu, 29 Feb 2024 10:11 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत दौरे पर पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं अपनी बनाई हुई कंपनी के पैसों से समाज की सेवा कर पा रहा हूं। एआई को लेकर भारत में शानदान काम होंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मा हूं। वारेन बफेट से मेरी दोस्ती 30 साल पुरानी है। 

Bill Gates: Trying to solve some problems like Malaria, malnutrition through philanthropy
बिल गेट्स - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत दौरे पर पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं इस बात को हमेशा से जानता था कि मुझे समाजसेवी बनना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे कंपनी सफल रही, क्योंकि उससे मिलने वाले पैसों से मलेरिया या कुपोषण जैसी चीजों के रोकथाम में मदद कर पा रहा हूं। 
loader
Trending Videos


'माइक्रोसॉफ्ट के मिले पैसों से मदद कर रहा हूं'
मीडिया एजेंसी को दिए साक्षात्कार में बिल गेट्स ने कहा कि मैं अपने बच्चों को कुछ पैसे देता हूं लेकिन उन्हें अपने खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता नहीं होती है। मेरा मानना है कि विरासत में अगर आपको सीमित पैसा मिलती है, तो मतलब है कि बाकी समाज को वापस लौटाने और दुनिया को बेहतर बनाने का प्रयास के लिए उपलब्ध है। इसमें कोई शक नहीं है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। माइक्रोसॉफ्ट से मिले पैसों से मलेरिया और कुपोषण को रोकने में मदद मिली। तमाम देशों की सरकारों के साथ साझेदारी के जरिए मैं वास्तव में दुनिया की कई समस्याओं को खत्म करने का रास्ता देखता हूं। बिल गेट्स ने कहा कि वह कभी भी उन परिस्थितियों में नहीं रहे जिन्हें आप कठिन परिस्थितियां कहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मैं मध्यय वर्गीय परिवार में जन्मा- गेट्स
साक्षात्कार में बिल गेट्स ने कहा कि मेरा जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। लेकिन मेरे माता-पिता ने परिश्रम कर मुझे एक अच्छे निजी स्कूल में भेजा था। माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी को खड़ा करने के लिए रात-दिन मेहनत की क्योंकि मुझे मेरा उद्देश्य मिल गया था। मुझे हमेशा से ये पता था कि मुझे समाज के लिए कुछ करना है। हालांकि वर्ष 2000 तक मुझे वास्तव में इतना पता नहीं चला था। उस दौरान गेट्स फाउंडेशन बनाया, जो दुनिया में सबसे बड़ा बन गया। 
 
भारत में एआई को लेकर शानदार काम होंगे- गेट्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि भारत में एआई को लेकर शानदार काम होंगे। देश में पहले ही एआई पर बहुत शानदार काम हो रहे हैं। इसका लाभ स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों से जुड़े सबसे गरीब लोगों को मदद मिलेगी। हमारे फाउंडेशन को इसे आकार देने में मदद करने पर गौरव महसूस होगा।

वॉरेन बफेट से मेरी दोस्ती 30 साल पुरानी- गेट्स
निवेशक वॉरेन बफेट के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि उनके साथ उनकी दोस्ती 30 साल पुरानी है। वास्तव में हमारे व्यवसायों में कभी भी बहुत समानता नहीं थी। वह एक निवेशक है, मैं एक प्रौद्योगिकीविद् हूं। लेकिन दुनिया के बारे में हमारा दृष्टिकोण बहुत समान था। हम दोनों को एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगता था। मैंने वॉरेन से कई बार अलग-अलग चीजों के बारे में बात की। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed