{"_id":"5be5984fbdec2269bb42045d","slug":"bjp-alleges-that-kejri-collected-2k-crore-rs-on-the-name-og-green-cess","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रीन सेस के नाम पर केजरीवाल ने इकट्ठा किये दो हजार करोड़, प्रदूषण नियंत्रण की कोई योजना नहीं: भाजपा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ग्रीन सेस के नाम पर केजरीवाल ने इकट्ठा किये दो हजार करोड़, प्रदूषण नियंत्रण की कोई योजना नहीं: भाजपा
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, दिल्ली
Updated Fri, 09 Nov 2018 07:53 PM IST
विज्ञापन
Pollution in Delhi
विज्ञापन
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ इस पर होने वाली राजनीति भी तेज होती जा रही है। दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने ग्रीन सेस के नाम पर दिल्ली के लोगों से दो हजार करोड़ रुपये इकट्ठा तो कर लिया है लेकिन दिल्ली को स्वच्छ रखने की कोई योजना उसके पास अब तक नहीं है। पार्टी ने दिल्ली को प्रदूषण रहित रखने के लिए सरकार के द्वारा किए गए कामों की जानकारी भी मांगी है।
Trending Videos
भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल भारतीय न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास नहीं रखते हैं लेकिन समय-समय पर उलटे बयान देते रहते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि जब कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था तब उनके वकील ने कोर्ट में क्या पक्ष रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या कोर्ट को यह जानकारी दी गई थी कि ग्रीन पटाखे अभी भी पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं और अभी ये सिर्फ प्रयोगात्मक स्थिति में है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने क्या उपाय किये हैं।
भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए आसपास के राज्यों की पराली जलाने की घटनाओं को जिम्मेदार बताकर सरकार अपना पल्ला झाड़ती रहती है जबकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली का सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों की वजह से होता है।
सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसने दिल्ली की सार्वजनिक सेवा में डीटीसी की बसों की कमी को पूरा करने के लिए अभी तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया है।