सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP lashed out at Congress on issue of elections Sudhanshu Trivedi

BJP: चुनाव के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसी भाजपा, कहा- आपातकाल के 50 वर्षों बाद भी नहीं बदली मानसिकता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 25 Jul 2025 05:06 PM IST
सार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। भाजपा ने चुनाव को लेकर राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाए  हैं। 

विज्ञापन
BJP lashed out at Congress on issue of elections Sudhanshu Trivedi
सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा सांसद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना एक ऐसी मानसिकता को दर्शाता है जो आपातकाल के 50 वर्षों बाद भी नहीं बदली है।

Trending Videos


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव के विषय को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन और विशेषकर राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। पहली बात तो यह चीज उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आपातकाल के 50 साल हो गए मगर मानसिकता नहीं बदली। यदि इंदिरा जी कहती थी कि संवैधानिक संस्था की मान्यता इस आधार पर तय होगी की मैं चुनाव में जीती या नहीं। तो आज राहुल गांधी कहते हैं की चुनाव आयोग की मान्यता प्रामाणिकता इस आधार पर तय होगी की हम चुनाव जीते या नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा सांसद ने कहा कि, आज महाराष्ट्र के चुनावों को लेकर जिस प्रकार से इन्होंने प्रलाप किया था। एसीसी के ही एक पूर्व सचिव जो 2018 से 24 तक महाराष्ट्र के प्रभारी रहे थे। उन्होंने एक आर्टिकल में महाराष्ट्र की पराजय की विवेचना करते हुए लिखा है की हम किसी अन्य को दोष नहीं दे सकते। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के अंदर की जो कमियां थी उसके कारण महाराष्ट्र का चुनाव हारे। 

इंदिरा और नेहरू परिस्थितिवश पीएम बने-भाजपा
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के लगातार 4078 दिन पूरे कर लिए हैं। जवाहरलाल नेहरू के बाद वे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। अन्य दो प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल मनमानी के काले अध्याय थे, वहीं यह कार्यकाल विकास का स्वर्णिम अध्याय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनता के जनादेश से चुने गए हैं। जबकि इंदिरा जी और नेहरू जी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे...तो यह जनता के जनादेश से नहीं, बल्कि परिस्थितियों के चलते बने थे। झारखंड के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक ओछी और अपमानजनक टिप्पणी की है। यह एक बार फिर कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है।

शून्य की हैट्रिक से राहुल गांधी डर गए- शाहनवाज हुसैन
वहीं दूसरी ओर बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष के विरोध पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की तरह ही बिहार में उन्हें शून्य सीट मिलने वाली है और शून्य की हैट्रिक से राहुल गांधी डर गए हैं। इसीलिए ये लोग संसद में एसआईआर का मुद्दा बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में शून्य की हैट्रिक लगा चुके हैं। बिहार में भी राहुल गांधी को पता चल गया है कि शून्य सीटें मिलने वाली हैं। इसीलिए उन्हें डर सता रहा है। कई जगहों पर उन्हें पहले ही शून्य सीटें मिल चुकी हैं।

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि राहुल गांधी को अपने सर्वेक्षणों के अनुसार पता चल गया है कि इंडी अलायंस चुनाव हार रही है और एनडीए इस बार 200 से ज़्यादा सीटें हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत से जीतने वाली है। इसलिए उन्हें हार का डर सता रहा है। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और इंडी अलायंस अब चुनाव बहिष्कार की बात भी कर रहे हैं। इंडी अलायंस बिहार के लोगों को एसआईआर पर बहका रहे हैं। जो लोग मृत हैं, वे कैसे वोट डाल सकते हैं? उनके वोट कटने तो तय हैं। जो लोग बिहार से चले गए और वहां पर अपना वोटर बना लिया, तो क्या वे दो जगहों पर वोट डालेंगे?

ये भी पढ़े: Lok Sabha: सर्वदलीय बैठक में सदन चलाने पर बनी सहमति, लोकसभा में सोमवार से नियमित होगी कार्यवाही

भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने पूरी निष्पक्षता के साथ काम करते हुए वोटर वेरिफिकेशन किया है। जो बिहार के वैध वोटर हैं, उनका नाम नहीं कटा है। इंडी अलायंस चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बना रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed