{"_id":"68ef4fd6c6fde4b7f20d6802","slug":"bjp-names-candidates-for-assembly-by-polls-in-various-states-held-on-november-11-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bypoll: विधानसभा उप-चुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को दिया टिकट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bypoll: विधानसभा उप-चुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को दिया टिकट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

विधानसभा उपचुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा ने बुधवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीटों से क्रमशः आगा सैयद मोहसिन और देवयानी राणा को मैदान में उतारा है। भाजपा ने झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला सीट से बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। ओडिशा में नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के चलते बडगाम सीट पर हो रहा उपचुनाव
उपचुनाव में जम्मू कश्मीर की दो सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें बडगाम और नगरोटा शामिल हैं। बडगाम सीट पर उपचुनाव जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की वजह से हो रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल सीट से जीत दर्ज की थी। बाद में उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट छोड़ने का फैसला किया, जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रशांत किशोर बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव, जनसुराज जीती तो 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं- नौकरशाहों पर होगा एक्शन
वहीं नगरोटा सीट पर भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। झारखंड की घाटशिला सीट पर झामुमो विधायक रामदास सोरेन के निधन की वजह से उपुचनाव हो रहे हैं। रामदास सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री थे। तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर भी बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। गोपीनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन को हराया था।

Trending Videos
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/X8RTinCgZn
विज्ञापन— BJP (@BJP4India) October 15, 2025विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के चलते बडगाम सीट पर हो रहा उपचुनाव
उपचुनाव में जम्मू कश्मीर की दो सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें बडगाम और नगरोटा शामिल हैं। बडगाम सीट पर उपचुनाव जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की वजह से हो रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल सीट से जीत दर्ज की थी। बाद में उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट छोड़ने का फैसला किया, जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रशांत किशोर बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव, जनसुराज जीती तो 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं- नौकरशाहों पर होगा एक्शन
वहीं नगरोटा सीट पर भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। झारखंड की घाटशिला सीट पर झामुमो विधायक रामदास सोरेन के निधन की वजह से उपुचनाव हो रहे हैं। रामदास सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री थे। तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर भी बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। गोपीनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन को हराया था।