{"_id":"6815ac77750f14ca4309117f","slug":"bjp-reply-to-congress-after-charanjit-singh-channi-on-surgical-strike-statement-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: चन्नी के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: चन्नी के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 03 May 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं। कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती।'

संबित पात्रा
- फोटो : एक्स/बीजेपी
विस्तार
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइल पर सवाल उठाने के बाद अब भाजपा ने इस पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों को राहत देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।
संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि 'बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्यसमिति हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल हुई, जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए। इसके तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं। कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती।' पात्रा ने कहा कि 'एक हालिया इंटरव्यू में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने सुना कि कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर पाकिस्तान गए और वहां 15 दिन रुके। उन्होंने पकड़े जाने के डर से फ्लाइट नहीं ली। वे इस्लामाबाद में 15 दिन रुके। हिमंत बिस्व सरमा ने ये भी कहा कि उस नेता के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं।'
ये भी पढ़ें- Pahalgam: भाजपा ने कांग्रेस को बताया 'पाकिस्तान-परस्त पार्टी', स्ट्राइक के सबूत मांग विवादों में घिरे चन्नी
'कांग्रेस, सेना का मनोबल गिरा रही'
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं। पहले राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। रॉबर्ट वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी और हिंदुत्व को दोषी ठहराया। ये हमेशा पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है ताकि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके, तब कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल गिरा रही है।'
क्या कहा था चन्नी ने?
इससे पहले शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि '40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।'
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: जयशंकर ने EU के विदेश मामलों के प्रभारी से बात की; बर्लिन में भारतीय प्रवासियों का प्रदर्शन
संबंधित वीडियो
विज्ञापन

Trending Videos
संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि 'बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्यसमिति हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल हुई, जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए। इसके तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं। कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती।' पात्रा ने कहा कि 'एक हालिया इंटरव्यू में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने सुना कि कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर पाकिस्तान गए और वहां 15 दिन रुके। उन्होंने पकड़े जाने के डर से फ्लाइट नहीं ली। वे इस्लामाबाद में 15 दिन रुके। हिमंत बिस्व सरमा ने ये भी कहा कि उस नेता के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Pahalgam: भाजपा ने कांग्रेस को बताया 'पाकिस्तान-परस्त पार्टी', स्ट्राइक के सबूत मांग विवादों में घिरे चन्नी
'कांग्रेस, सेना का मनोबल गिरा रही'
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं। पहले राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। रॉबर्ट वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी और हिंदुत्व को दोषी ठहराया। ये हमेशा पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है ताकि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके, तब कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल गिरा रही है।'
क्या कहा था चन्नी ने?
इससे पहले शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि '40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।'
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: जयशंकर ने EU के विदेश मामलों के प्रभारी से बात की; बर्लिन में भारतीय प्रवासियों का प्रदर्शन
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन