सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP spokesperson Shehzad Poonawala said INC means 'I need corruption', attack Adhir Ranjan Choudhary interview

LS Polls: शहजाद पूनावाला बोले- आईएनसी का मतलब ‘आई नीड करप्शन’, अधीर ने भ्रष्टाचार के बारे में दूर किया संदेह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 13 May 2024 03:57 AM IST
सार

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के साक्षात्कार के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस के संक्षिप्त नाम आईएनसी को 'आई नीड करप्शन' के रूप में विस्तारित किया। 

विज्ञापन
BJP spokesperson Shehzad Poonawala said INC means 'I need corruption', attack Adhir Ranjan Choudhary interview
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के साक्षात्कार ने भाजपा को हमला बोलने का मुद्दा दे दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को कांग्रेस के संक्षिप्त नाम आईएनसी को ‘आई नीड करप्शन’ के रूप में विस्तारित कर कटाक्ष किया। उन्होंने पार्टी पर जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया। कहा कि अधीर रंजन ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और मनी रैकेट मॉडल के बारे में सभी का संदेह दूर कर दिया है।   

Trending Videos

पूनावाला का यह बयान कांग्रेस नेता अधीर रंजन के साक्षात्कार के बाद आया है। अधीर ने कहा था कि अगर उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी पार्टी को पैसा देते हैं तोो वह उनके खिलाफ बोलना बंद कर देंगे। अधीर रंजन के इस बयान को भाजपा प्रवक्ता ने हाथों-हाथ लिया। कहा कि यदि उन्हें पैसे की थैलियां मिलती हैं तो वह संसद में किसी भी मुद्दे पर चुप रहते हैं और अगर उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं तो हंगामा करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पूनावाला ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन समूहों को वह निशाना बना रहे हैं, यदि वे पैसे दे देते हैं तो वह चुप हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन दो लोगों का अपने भाषणों में नाम लेना बंद कर दिया है, जिनका वह अक्सर उल्लेख करते थे।  

पूनावाला का आरोप- यूपीए सरकार में कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ कमाए 
पूनावाला ने कहा, यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस ने यह सब करके 12 लाख करोड़ रुपए कमाए। कांग्रेस का मतलब ‘आई नीड करप्शन’ है। यह राजनीतिक जबरन वसूली का एक खुला खेल है। वे संसद के अंदर या बाहर जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ पैसे के लिए है। 

पूनावाला ने 39 सेकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की 
पूनावाला ने अपने एक्स अकाउंट पर अधीर रंजन चौधरी के साक्षात्कार का 39 सेकेंड का वीडियो क्लिप शेयर किय, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, अगर अदाणी मुझे पैसों का एक बैग भेज दें तो वह मेरे लिए काफी होगा। इस पर रिपोर्टर ने पूछा कि आप तो संसद में अदाणी और अंबानी के खिलाफ बोलते हैं, जिसका कांग्रेस नेता ने जवाब दिया। कहा, हां, मैं ऐसा करता हूं, क्योंकि वे हमें पैसे नहीं भेजते हैं। अगर, वह पैसे भेजते हैं तो लोग चुप हो जाते हैं।  

अधीर ने खुद को बीपीएल श्रेणी का व्यक्ति बताया 
साक्षात्कार में अधीर रंजन ने यह भी कहा कि वह बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) वाले व्यक्ति हैं। उनके जैसे व्यक्ति के लिए आजकल चुनाव लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह 1999 से संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

राहुल ने पीएम से पूछा- उन्हें कैसे पता चला पैसा टेंपो से आया था 
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना में एक चुनावी रैली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में अदाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? क्या कांग्रेस के पास भारी मात्रा में पैसा पहुंच गया है? जिस पर राहुल गांधी ने पलटवार किया। प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि पैसा टेंपो में आया था। वह इसकी ईडी जांच का आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं? 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed