सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BRS MLC protest outside the Legislative Council, Kavita said- MSP should be increased for turmeric farmers.

Telangana: विधान परिषद के बाहर बीआरएस MLC का प्रदर्शन, कविता बोलीं- हल्दी किसानों के लिए MSP में हो इजाफा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: बशु जैन Updated Sat, 15 Mar 2025 02:48 PM IST
सार

तेलंगाना विधान परिषद के बाहर शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधान परिषद सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने हल्दी किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 हजार रुपये करने की मांग की। इस दौरान एमएलसी ने हाथों में तख्तियां पकड़कर नारे लगाए। 
 

विज्ञापन
BRS MLC protest outside the Legislative Council, Kavita said- MSP should be increased for turmeric farmers.
विधान परिषद के बाहर प्रदर्शन करते बीआरएस एमएलसी। - फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना विधान परिषद के बाहर शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधान परिषद सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने हल्दी किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 हजार रुपये करने की मांग की। इस दौरान एमएलसी ने हाथों में तख्तियां पकड़कर नारे लगाए। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि हल्दी किसान काफी समय से परेशान हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने हल्दी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं किया है। तेलंगाना भर के किसान परेशान हैं। हम हल्दी किसानों को 15,000 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग कर रहे हैं। यह कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया चुनावी वादा भी था कि वे 12,000 रुपये एमएसपी के रूप में देंगे। 

लम्बाडा जनजाति को नहीं मिली कैबिनेट में जगह
बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि चाहे तेलंगाना हो या आंध्र प्रदेश, अल्पसंख्यक, लम्बाडा जनजाति के व्यक्ति को हमेशा प्रतिनिधित्व दिया जाता है लेकिन इतिहास में पहली बार लम्बाडा जनजाति के किसी व्यक्ति को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। हमने राज्य सरकार से लम्बाडा जनजाति के एक सदस्य को कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें: तेलंगाना की सुरंग में 21 दिन से फंसे हैं सात श्रमिक, रोबोट इस्तेमाल से भी सफलता नहीं; जानिए अपडेट

हमें डराने की कोशिश की जा रही 
एमएलसी के कविता ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा और विधान परिषद दोनों में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हुआ। सरकार बहुत परेशान है और वे किसी तरह हमारे सदस्यों को नाम से बुलाकर हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे सदस्यों को निलंबित करने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आज विधान परिषद में  जब हम मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहे थे तो एक सदस्य को निलंबित कर दिया। अध्यक्ष ने हमारे सदस्यों को उपद्रवी कहा और उन्हें एक-शब्द के वाक्यों में संदर्भित किया। हम मांग करते हैं कि अध्यक्ष तुरंत उन असंसदीय शब्दों को वापस लें जो उन्होंने हमारे सदस्यों के लिए इस्तेमाल किए हैं और मुझे उम्मीद है कि कल से विधान परिषद के अध्यक्ष द्वारा अधिक लोकतांत्रिक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed