सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CEC op Rawat said some parties have a problems with EVMs and VVPATs

निर्वाचन आयोग की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने उठाई 30 फीसदी वीवीपैट की जांच की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Mon, 27 Aug 2018 05:33 PM IST
विज्ञापन
CEC op Rawat said some parties have a problems with EVMs and VVPATs
op rawat
विज्ञापन

 कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चुनावों में इस्तेमाल होने वाली कम से कम 30 फीसदी वीवीपैट जांच कराई जाए। पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में यह मांग उठाई।

Trending Videos


बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ईवीएम के प्रति जनता का रुझान नकारात्मक होता जा रहा है क्योंकि अधिकतर राज्यों में मतदान के दौरान उसमें गड़बड़ियां सामने आई है। यहां तक की कई बार देखने में मिला है कि वोट देने के लिये कोई भी बटन दबाओ तो तो वह एक चिन्हित राजनीतिक दल को ही जाता है।’ 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से इस संबंध में कहा है कि इसका एक ही निवारण है कि वीवीपैट की फिर से जांच की जाए तथा कम से कम 30 प्रतिशत वीवीपैट जांच हो ताकि चुनाव प्रक्रिया की तरफ जनता का रुझान सकारात्मक हो। इससे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।’ 

वीवीपैट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में लगी वह प्रणाली है जिससे निकलने वाली कागज की पर्ची के जरिये मतदाता द्वारा डाले गये वोट की पुष्टि होती है।

निर्वाचन आयोग ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। चुनाव आयोग ने आज हुई बैठक में शामिल होने के लिए 7 राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय दलों को बुलाया था। जिसमें चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई और कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ से लेकर वीवीपैट की समस्याओं को  उठाया।

मीटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों ने चुनाव को लेकर काफी सकारात्मक और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनके सुझावों के मद्देनजर आगामी चुनाव प्रक्रिया के सुधार में काफी सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी सुझावों को बहुत ध्यान से सुना है और आगामी चुनावों में इस सुझावों के मद्देनजर पालन किए जाने पर योजना बनायी जाएगी वहीं चुनावों प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह के सुधार की जरूरत होगी वह भी किया जाएगा।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed