{"_id":"63ab37afbc460a50576e4951","slug":"centre-53-8-lakh-public-grievances-redressed-during-the-recently-concluded-good-governance-week-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Good Governance Week: दूसरा सुशासन सप्ताह समाप्त, 53.8 लाख जन शिकायतों का किया गया निवारण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Good Governance Week: दूसरा सुशासन सप्ताह समाप्त, 53.8 लाख जन शिकायतों का किया गया निवारण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Tue, 27 Dec 2022 11:51 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं सुशासन सप्ताह 2022 का आयोजन सरकार के दृष्टिकोण की ताकत के प्रतीक रहा हैं जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ तहसील स्तर तक काम किया।

सुशासन सप्ताह(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ट्विटर/डीएआरपीजी, भारत सरकार
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र ने मंगलवार को कहा कि हाल में संपन्न सुशासन सप्ताह के दौरान कम से कम 53.8 लाख जन शिकायतों का निवारण किया गया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुशासन सप्ताह के दौरान सार्वजनिक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान था।
सरकार की तरफ से आयोजित दूसरा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर के बीच मनाया गया। प्रशासन गांव की ओर (गांव की ओर शासन) सप्ताह का विषय था। जन शिकायतों में 310 लाख सेवा वितरण आवेदनों का निपटारा किया गया और शासन में 949 नवाचारों का दस्तावेजीकरण किया गया। 23 दिसंबर को सभी 768 जिलों में इनोवेशन और विजन इंडिया 2047 पर विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला-स्तरीय कार्यशालाओं की अध्यक्षता एक वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी करते थे, जिन्होंने उस जिले में जिला कलेक्टर के रूप में कार्य किया था।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 121वीं रिपोर्ट में प्रशासन गांव की ओर अभियान की अभूतपूर्व सफलता की सराहना की। साथ ही सिफारिश की थी कि इस तरह के अभियान अधिक बार आयोजित किए जाने चाहिए।
जारी बयान में कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं सुशासन सप्ताह 2022 का आयोजन सरकार के दृष्टिकोण की ताकत के प्रतीक रहा हैं जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ तहसील स्तर तक काम किया। देश को आगे ले जाने में सफल रहे।

Trending Videos
सरकार की तरफ से आयोजित दूसरा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर के बीच मनाया गया। प्रशासन गांव की ओर (गांव की ओर शासन) सप्ताह का विषय था। जन शिकायतों में 310 लाख सेवा वितरण आवेदनों का निपटारा किया गया और शासन में 949 नवाचारों का दस्तावेजीकरण किया गया। 23 दिसंबर को सभी 768 जिलों में इनोवेशन और विजन इंडिया 2047 पर विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला-स्तरीय कार्यशालाओं की अध्यक्षता एक वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी करते थे, जिन्होंने उस जिले में जिला कलेक्टर के रूप में कार्य किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 121वीं रिपोर्ट में प्रशासन गांव की ओर अभियान की अभूतपूर्व सफलता की सराहना की। साथ ही सिफारिश की थी कि इस तरह के अभियान अधिक बार आयोजित किए जाने चाहिए।
जारी बयान में कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं सुशासन सप्ताह 2022 का आयोजन सरकार के दृष्टिकोण की ताकत के प्रतीक रहा हैं जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ तहसील स्तर तक काम किया। देश को आगे ले जाने में सफल रहे।