{"_id":"64ed73cdc00f1a71a70bada3","slug":"child-marriage-cases-increase-after-corona-lockdown-in-maharashtra-reason-mobile-said-woman-commission-chief-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Child Marriage: 'कोरोना लॉकडाउन के बाद बढ़े बाल विवाह', महाराष्ट्र महिला आयोग की चीफ बोलीं- मोबाइल जिम्मेदार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Child Marriage: 'कोरोना लॉकडाउन के बाद बढ़े बाल विवाह', महाराष्ट्र महिला आयोग की चीफ बोलीं- मोबाइल जिम्मेदार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 29 Aug 2023 09:57 AM IST
सार
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की दामिनी स्कवॉड को ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से बात करनी चाहिए और उन्हें जागरुक करना चाहिए।
विज्ञापन
महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने दावा किया है कि कोरोना लॉकडाउन के बाद राज्य में बाल विवाह की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित करते हुए रुपाली चकनकार ने यह बात कही। चाकणकर ने बताया कि अकेले लातूर में 37 बाल विवाह रोक गए हैं और दो घटनाओं में मामले भी दर्ज किए गए हैं।
मोबाइल फोन को ठहराया जिम्मेदार
महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष ने हालांकि अपने दावे को साबित करने के लिए कोई तथ्य या समय सीमा नहीं पेश की, जिससे पता चले कि महाराष्ट्र में बाल विवाह के मामले बढ़े हैं। रुपाली चाकणकर ने बताया कि ग्राम सभाओं में बाल विवाह पर रोक के लिए सख्ती से प्रस्ताव पारित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल और तकनीक के अन्य प्रकारों की वजह से माता-पिता और बच्चों में संवाद में कमी आई है। इसके चलते लड़कियां प्यार में पड़ जाती हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की दामिनी स्कवॉड को ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से बात करनी चाहिए और उन्हें जागरुक करना चाहिए। आयोग को 'महिला आयोग अपल्या दारी' के तहत राज्य के 28 जिलों से करीब 18000 शिकायतें मिली हैं। लातूर से 93 शिकायतें मिली हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश जारी है। इस दौरान एमएलसी विक्रम काले, कलेक्टर वर्षा ठाकुर घुगे, एसपी सोमे मुंडे और जिला सीईओ अनमोल सागर भी मौजूद रहे।
Trending Videos
मोबाइल फोन को ठहराया जिम्मेदार
महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष ने हालांकि अपने दावे को साबित करने के लिए कोई तथ्य या समय सीमा नहीं पेश की, जिससे पता चले कि महाराष्ट्र में बाल विवाह के मामले बढ़े हैं। रुपाली चाकणकर ने बताया कि ग्राम सभाओं में बाल विवाह पर रोक के लिए सख्ती से प्रस्ताव पारित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल और तकनीक के अन्य प्रकारों की वजह से माता-पिता और बच्चों में संवाद में कमी आई है। इसके चलते लड़कियां प्यार में पड़ जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की दामिनी स्कवॉड को ज्यादा से ज्यादा लड़कियों से बात करनी चाहिए और उन्हें जागरुक करना चाहिए। आयोग को 'महिला आयोग अपल्या दारी' के तहत राज्य के 28 जिलों से करीब 18000 शिकायतें मिली हैं। लातूर से 93 शिकायतें मिली हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश जारी है। इस दौरान एमएलसी विक्रम काले, कलेक्टर वर्षा ठाकुर घुगे, एसपी सोमे मुंडे और जिला सीईओ अनमोल सागर भी मौजूद रहे।