{"_id":"647343d0c6597383f606a0f3","slug":"clashes-again-broke-out-between-militants-and-security-forces-in-manipur-several-terrorists-were-killed-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur Violence: सुरक्षा बलों और उग्रवादियों में झड़प; अब तक मारे गए 40 आतंकवादी; CM बीरेन सिंह का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur Violence: सुरक्षा बलों और उग्रवादियों में झड़प; अब तक मारे गए 40 आतंकवादी; CM बीरेन सिंह का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 28 May 2023 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम एन बीरेन सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न इलाकों में करीबन 30 आतंकवादी मारे गए है। साथ ही कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। सीएन एन बीरेन सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।

मणिपुर हिंसा
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। एक बार फिर राज्य के अलग-अलग इलाकों में विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने बताया कि रविवार सुवह तड़के दो बजे इंफाल घाटी और उसके आसपास के पांच इलाकों में एक साथ हमला किया गया। इस बीच, सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया है कि अब तक राज्य के विभिन्न इलाकों में करीबन 40 आतंकवादी मारे गए है। साथ ही कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। सीएन एन बीरेन सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
सीएम एन बीरेन सिंह ने किया दावा
सीएम एन बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि जिन आतंकवादी समूहों के बारे में कार्रवाई की गई है वे नागरिक आबादी के खिलाफ उन्नत हथियारों से हमले कर रहे थे। रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से बताया गया है कि आतंकवादी समूह नागरिकों के खिलाफ एम -16 और एके -47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कई गांवों में घरों को जलाने के लिए आए थे। जिसके जवाब में सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू की। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी निहत्थे नागरिकों के खिलाफ हमले करके राज्य को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ये झड़पें समुदायों के बीच नहीं बल्कि कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही में बाधा नहीं डालने की अपील
इस दौरान सीएम बीरेन सिंह ने जनता से सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही में बाधा नहीं डालने की अपील की। साथ ही उनसे सरकार में विश्वास रखने और सुरक्षा बलों का समर्थन करने का आग्रह किया। सिंह ने कहा कि हमने इतने लंबे समय तक कठिनाई का अनुभव किया है और हम राज्य को कभी बिखरने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि नागरिकों को मारने और संपत्ति को नष्ट करने और घरों को आग लगाने में शामिल कई कुकी उग्रवादियों को जाट रेजीमेंट ने पकड़ लिया है।
इन इलाकों में हुई मुठभेड़
वहीं, अधिकारियों ने बताया है कि ये झड़पें तब शुरू हुईं हैं, जब सेना ने शांति कायम करने के उद्देश्य से विभिन्न समुदायों को हथियारबंद करने के लिए अभियान शुरू किया। इस बीच, एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पश्चिम इंफाल के उरीपोक में भाजपा विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह के घर में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि इंफाल घाटी के आसपास के विभिन्न जिलों में सुबह तड़के कई जगहों पर झड़पें हुईं।
अधिकारी ने कहा कि हमें काकचिंग में सुगनू, चुराचांदपुर में कांगवी, इंफाल पश्चिम में कांगचुप, इंफाल पूर्व में सगोलमंग, बिशेनपुर में नुंगोईपोकपी, इंफाल पश्चिम में खुरखुल और कांगपोकपी में वाईकेपीआई से गोलीबारी की सूचना मिली है। पूर्वोत्तर राज्य में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए अन्य अर्धसैनिक बलों के अलावा भारतीय सेना और असम राइफल्स के लगभग 140 कॉलम, जिसमें 10,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं, को तैनात किया गया है।
मणिपुर में गोलीबारी, झड़प में दो की मौत, 12 घायल
इस बीच जानकारी मिली है कि नागरिकों पर गोलीबारी और आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के फयेंग में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा चलाई गई गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारी ने यह भी कहा कि काकचिंग जिले के नपाट, सेरौ और पास के सुगनू में आतंकवादियों ने मैतेई समुदाय के लगभग 80 घरों को जला दिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद इलाके में तैनात राज्य पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। वहीं, सुगनू में हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सुगनू में छह और सेरौ में चार अन्य लोग घायल हो गए। इसके साथ ही मणिपुर घाटी के पूर्वी हिस्से में, सशस्त्र उग्रवादी इम्फाल पूर्वी जिले के याईंगंगपोकपी में आए, और दो घरों में आग लगा दी और ग्रामीणों पर गोलीबारी की। वहां से भी घायल होने की सूचना मिली है।
कर्फ्यू छूट अवधि को घटाया गया
पिछले दस घंटों में हुई हिंसा ने जिला अधिकारियों को इम्फाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में कर्फ्यू छूट अवधि को घटा दिया है। अभी तक जहां 11 घंटे की कर्फ्यू छूट दी जा रही थी, उसे अब केवल साढ़े छह घंटे कर दिया था।