Manipur Politics: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर सियासत, कांग्रेस ने बताया दिखावा; देरी पर कहा- ये लोगों का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर दौरे को लेकर देश में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस दौरे को तीन घंटे का ढोंग करार देते हुए कहा कि यह सहानुभूति नहीं, बल्कि पीड़ितों का अपमान है। कांगेस अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी ने इसे औपचारिकता और संवेदनहीनता की राजनीति बताया।

विस्तार
प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। मणिपुर में पिछले दो साल से जारी हिंसा के बीच ये पहली बार है कि पीएम मोदी मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में अब इस दौरे को लेकर देश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे की आलोचना औपचारिक और एक ठहराव बताकर की है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुिन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी ने तो इसे दिखावा और मणिपुर के लोगों का अपमान तक बता दिया है।

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, मणिपुर में आपका तीन घंटे का ठहराव कोई सहानुभूति नहीं, बल्कि एक ढोंग और जख्मों पर नमक है। खरगे ने कहा कि जब से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई है, तब से 864 दिन बीत चुके हैं, 300 से ज्यादा लोगों की जान गई है 67,000 लोग विस्थापित हुए हैं और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- PM Modi Northeast Visit: आज मणिपुर पहुंचेंगे PM मोदी, राज्य को 8,500 करोड़ की मिलेगी सौगात; बिहार-WB भी जाएंगे
उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने 46 विदेशी दौरे किए लेकिन मणिपुर आने की फुर्सत नहीं मिली। इस दौरान खरगे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी आखिरी बार जनवरी 2022 में चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर आए थे। अब जब वे आए भी हैं, तो अपने लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आपका 'राजधर्म' कहां है?
प्रियंका गांधी ने जताई खुशी, लेकिन...
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड में कहा कि मैं खुश हूं कि पीएम को दो साल बाद मणिपुर आने की जरूरत महसूस हुई। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को बहुत पहले जाना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इतने समय तक वहां हो रही हिंसा को चलने दिया। यह भारत के प्रधानमंत्रियों की परंपरा नहीं रही है। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर और इम्फाल में विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही इस दौरान वे ₹8,500 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ें:- PM Modi In Mizoram: 'आज से आइजोल रेलवे मानचित्र पर होगा', मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी