{"_id":"69428e6e7c829b244a0f4b8f","slug":"coo-of-indigo-isidro-porqueras-appear-before-parliamentary-standing-committee-over-indigo-crisis-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"IndiGo Crisis: संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे इंडिगो के COO इसिड्रो पोरक्वेरास, जारी हुआ था नोटिस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IndiGo Crisis: संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होंगे इंडिगो के COO इसिड्रो पोरक्वेरास, जारी हुआ था नोटिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:35 PM IST
विज्ञापन
इंडिगो संकट को लेकर सरकार पर बरसा विपक्ष।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
इंडिगो संकट पर डीजीसीए से लेकर संसद तक ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। इस बीच इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रो पोरक्वेरास बुधवार को संसद पहुंचे। इसिड्रो पोरक्वेरास को संसदीय स्थायी समिति के सामने पेश होना है। इस बैठक में डीजीसीए के अधिकारियों और पायलट संगठनों के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
Trending Videos
देशभर में एक हफ्ते से ज्यादा तक इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान से हजारों यात्रियों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था। फिलहाल इंडिगो ने अपनी अधिकांश सेवाएं बहाल कर दी हैं। हालांकि, संसदीय स्थायी समिति ने इंडिगो संकट पर एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था.
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, संसद में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की भी बैठक बुधवार को होनी है। इस बैठक में पहुंचे भाजपा सांसद और जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा, 'एक राष्ट्र एक चुनाव का एक अहम पहलू यह है कि इसका देश की अर्थव्यवस्था पर कितना असर पड़ेगा, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष। इसलिए, इन सभी बातों पर हमें सदस्यों से स्पष्टीकरण मिलेगा।'
उन्होंने कहा, 'गीता गोपीनाथ एक प्रख्यात अर्थशास्त्री हैं, संजीव सान्याल भी एक प्रख्यात अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं। वे हमें स्पष्टीकरण समझने में मदद करेंगे। क्योंकि यह एक अहम पहलू है।'
(खबर अपडेट की जा रही है।)