सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Coronavirus: Handicapped woman tweets to Home Minister Anil Deshmukh, Mumbai police immediately reached for help

कोरोना में तत्परताः दिव्यांग महिला ने गृहमंत्री को किया ट्वीट, तुरंत मदद को दौड़ी पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: आसिम खान Updated Wed, 25 Mar 2020 09:15 PM IST
सार

  • मुंबई के मलाड में अकेली रहती है युवती
  • कोरोना के चलते घरेलू काम करने वाली का आना हो गया था बंद
  • गृहमंत्री के फोन से हुआ कमाल, 25 मिनट में मिली मदद

विज्ञापन
Coronavirus: Handicapped woman tweets to Home Minister Anil Deshmukh, Mumbai police immediately reached for help
विराली मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद हो चुके हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो निःशक्त हैं। महानगर में अकेली रह रही एक ऐसी ही दिव्यांग युवती ने परेशान होकर ट्विटर पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मदद मांगी। तरकीब काम आई। गृहमंत्री का फोन आते ही स्थानीय पुलिस उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ी और अब वह निश्चिंत है।

Trending Videos


मुंबई के पश्चिमी उपनगर मालाड इलाके में रहने वाली दिव्यांग युवती विराली मोदी ने ट्विटर के माध्यम से गृहमंत्री से अपनी समस्या साझा की थी। मोदी ने कहा था कि वे चलफिर नहीं सकतीं और घर में अकेली रहती हैं। कोरोना के चलते उनके घर का कामकाज करने वाली महिला ने भी आना बंद कर दिया है। खाने से लेकर वह दूसरे बुनियादी कामकाज के लिए भी अपनी काम वाली बाई पर निर्भर थी। अब बाई नहीं आ रही, इसलिए उसकी परेशानी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस ट्वीट का फौरन संज्ञान लिया और स्थानीय पुलिस स्टेशन को तत्काल विराली की मदद करने का निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक जॉर्ज फर्नान्डिस की टीम 25 मिनट के भीतर विराली के घर पहुंच गई और उसे जरुरी मदद उपलब्ध कराई। आगे विराली को कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था भी की गई है। विराली मोदी की मदद के लिए अब ड्राइवर भी उपलब्ध कराया गया है। पुलिस से मिले सहयोग से खुश विराली ने गृहमंत्री व पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मानवीय पहलू को नजरंदाज नहीं कर सकते - देशमुख
गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि कोरोना से हम करीब-करीब आधी लड़ाई जीत चुके हैं। कोरोना के चलते पैदा हुई स्थिति के बावजूद हम मानवीय पहलू को नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम नागरिकों को आश्वस्त करना चाहते है कि कोरोना के चलते उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी और मुसीबत में फंसे हर व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी मदद करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed