सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Crime Incidents that shook India in 2025 Year Ender 2025 Crime Stories Blue Drum Case to Meghalaya Murder

Year Ender 2025: पति के टुकड़े कर ड्रम में भरने से सुपारी किलिंग कराने वाली दुल्हन तक, इन हत्याओं से दहला देश

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 26 Dec 2025 07:47 AM IST
सार

2025 में कई ऐसी आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जो कि देशभर में सुर्खियों में छाई रहीं। इनमें मेघालय में हुई एक युवक राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर मेरठ में नीले ड्रम का केस तक शामिल रहीं। 

विज्ञापन
Crime Incidents that shook India in 2025 Year Ender 2025 Crime Stories Blue Drum Case to Meghalaya Murder
2025 में अपराध की घटनाएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2025 का अंत अब करीब है। इस साल देशभर में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिन्होंने न सिर्फ लोगों की आत्मा को झकझोर दिया, बल्कि अपराध के ऐसे तरीकों का भी खुलासा किया, जो पहले कभी सुने नहीं गए थे। फिर चाहे वह दो अलग-अलग घटनाओं में पत्नी का पति को मारने की घटनाएं हों या एक मां के अपने बच्चों का कत्ल करने की घटना। साल 2025 ऐसी ही कुछ दिल दहलाने वाली घटनाओं को सामने लेकर आया। आइये जानते हैं ऐसी ही 5 घटनाओं के बारे में...
Trending Videos

1. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किए पति के टुकड़े, बदनाम नीला ड्रम हो गया
लंदन के एक मॉल में काम करने वाले सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेंट में भी रहे थे। लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। इसके बाद 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या हो गई। जब घटना का खुलासा हुआ तो  पता चला कि सौरभ की ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उनकी  हत्या की थी। मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर और छुरी से गर्दन काटकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में भर दिया। इतना ही नहीं इस ड्रम को सीमेंट के घोल से सील कर दिया। 

ये भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही

हत्या के बाद पांच मार्च को दोनों घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल चले गए। 17 मार्च को दोनों मेरठ लौट कर आए। 18 मार्च को इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ। 19 मार्च को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, तभी से दोनों जेल में बंद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. हनीमून पर गई पत्नी ने दे दी पति की सुपारी
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले 30 वर्षीय राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम शादी के 12 दिन बाद मई में हनीमून के लिए मेघालय गए थे। यहां से दोनों लापता हो गए थे। इस घटना के बाद जब पूर्वोत्तर में पर्यटन पर गए लोगों के इस तरह हवा में गायब हो जाने को लेकर सवाल उठे तो मध्य प्रदेश पुलिस ने मेघालय पुलिस के साथ जांच शुरू की। इसके बाद देश भर में तलाशी अभियान चलाया गया था। आखिरकार राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में क्षत-विक्षत हालत में मिला।

इसके कुछ दिन बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पाया गया। उसने पुलिस के सामने कई कहानियां बनाईं। जांच में सामने आया कि सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम प्रसंग था। राज इससे पहले सोनम के पिता के लिए काम करता था। पता चला कि सोनम ने शादी के बाद राजा की हत्या की साजिश राज के साथ तैयार की थी। 

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: पति की हत्या करने वाली सोनम ने मांगी जमानत, राजा के परिवार ने ली आपत्ति

इसके बाद पुलिस ने सोनम, राज और तीन हत्यारों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के खिलाफ 790 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया। सितंबर में सोनम ने आरोपपत्र में खामियों का दावा करते हुए जमानत की याचिका दायर की। 

3. मासूमों की हत्यारी साइको किलर 
हरियाणा के पानीपत में एक पारिवारिक कार्यक्रम में छह साल की बच्ची विधि अचानक गायब हो गई। विधि को उसके पिता संदीप पानीपत लाए थे। जब परिवारवालों को वह नहीं मिली तो लोगों को लगा कि शायद आसपास कहीं खेलने गई होगी। बाद में उसकी लाश एक पानी के टब में डूबी मिली। कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। इससे शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। विधि के दादा ने पोती की मौत को हादसा नहीं मानकर हत्या की आशंका जाहिर की। पुलिस ने वहां तहकीकात की और शादी में शामिल महिलाओं से भी बात की। शादी के वीडियो देखे। पुलिस को पता चला कि विधि और उसकी चाची पूनम एक ही समय में गायब हुए। 

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि पूनम जब लौटी तो उसकी साड़ी भीगी हुई थी। इससे उस पर शक हुआ। पुलिस ने पूनम से पूछताछ की तो उसने दो अलग-अलग बयान दिए। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। सामने आया कि पूनम ने अपने जेठ की बेटी को मारने के बाद कमरे में कुंडी भी लगा दी, ताकि किसी को शक न हो। आगे उस पर 2 साल 11 माह में चार बच्चों की हत्या का आरोप लगा। इनमें एक उसका अपना बेटा भी है, बाकी तीन उसकी भतीजियां हैं। पुलिस की जांच और साइको किलर पूनम से पूछताछ में सामने आया कि उसे सुंदर दिखने वाली बच्चों से बेइंतहा नफरत थी। इसी नफरत में उसने हत्याएं कीं।

4. बिहार अस्पताल में फायरिंग, गैंगस्टर की हत्या
जुलाई 2025 में दिनदहाड़े अपराध की एक ऐसी घटना हुई थी, जिसने पूरे बिहार को दहला दिया था। मामला गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का था। घटना के वक्त वह पटना के एक अस्पताल में पुलिस कस्टडी के बीच अपना इलाज करा रहा था, उसी समय अपराधियों का एक गिरोह अस्पताल में असलहे लेकर घुसा और चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। 

इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए। इनमें देखा गया था कि सफेद प्रिंटेड शर्ट में एक शख्स पटना के पारस अस्पताल में घुसा। उसके साथ चार लोग और थे। इन सभी ने टोपी पहन रखी थी। इसके बाद अस्पताल में घुसते ही ये लोग सीधे ऊपर गए और आगे वाले शख्स ने चलते-चलते ही पिस्टल निकाली और उसे लोड किया। उसके साथ मौजूद बाकी अपराधियों ने भी यही किया। इसके बाद इन लोगों ने चंदन मिश्रा के कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।  घटना का खुलासा हुआ तो पता चला कि कि जिस व्यक्ति ने चंदन की हत्या की साजिश रची वह तौसीफ रजा उर्फ बादशाह था। उसे बंगाल की जेल में बंद शेरू सिंह की तरफ से हत्या की सुपारी दी गई थी।  तीन दिन के अंदर तौसीफ रजा को पुलिस ने दबोच लिया। हत्या की सुपारी देने वाली ओंकार सिंह उर्फ शेरू सिंह को भी बंगाल से पटना लाया जा चुका है। 

5. राधिका यादव हत्याकांड
जुलाई 2025 में एक उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने देश को हिला दिया। राधिका को उसके पिता ने ही गोली मार दी थी। यह घटना तब हुई जब राधिका गुरुग्राम में सेक्टर-56 स्थित घर में खाना बना रही थी। इस घटना के वक्त राधिका के चाचा कुलदीप और उनका बेटे घर पर ही था। जब दोनों ने घर की पहली मंजिल पर गोली की आवाज सुनी तो आनन-फानन में किसी अनहोनी की आशंका लिए पहली मंजिल पर पहुंचे। चाचा और चचेरे भाई ने राधिका को निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत  घोषित कर दिया। घटना के वक्त राधिका की मां भी घर में ही मौजूद थीं। बाद में घटना से जुड़े लोगों के बयानों के आधार पर राधिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस ने अक्तूबर में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की। इसमें सामने आया था कि रिमांड के दौरान दीपक ने बेटी की हत्या को लेकर कई खुलासे किए। दीपक का कहना था कि उसे गांव के कुछ लोग उसकी बेटी के एकेडमी चलाने के लिए टोकते थे। उसके चरित्र पर भी अंगुली उठाते थे। ऐसे में दीपक ने बेटी को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और उसने खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में प्रशिक्षण देना जारी रखा।



अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed