सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CRPF DG touch martyr's father feet took his blessings for success in the anti-Naxal operation

CRPF: डीजी ने शहीद के पिता के पांव छू कर जीता दिल, लिया नक्सल विरोधी अभियान में सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 03 Apr 2025 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार

एंटी नक्सली ऑपरेशन के दौरान बलिदान हुए सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल के घर सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह पहुंचे। उन्होंने अपने साथी के परिवार के सदस्यों से मुलाकत की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

CRPF DG touch martyr's father feet took his blessings for success in the anti-Naxal operation
सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह ने बल में एक नई परंपरा की शुरुआत की है। वे खुद सीआरपीएफ के शहीदों के घर पर जा रहे हैं। शहीद के परिजनों के साथ आत्मीयता के भाव से मुलाकात करते हैं। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा देते हैं। साथ ही डीजी जीपी सिंह कहते हैं, यह बल सदा वीर परिवार के साथ खड़ा रहेगा। इस कड़ी में गुरुवार को जीपी सिंह, पश्चिम बंगाल में सीआरपीएफ के वीर बलिदानी उप-निरीक्षक, सुनील कुमार मंडल के घर पर पहुंचे। सीआरपीएफ डीजी ने शहीद के पिता के पांव छू कर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने शहीद सुनील कुमार के पिता पिता खुदीराम मंडल से नक्सल विरोधी अभियान में सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। 
loader


 

CRPF DG touch martyr's father feet took his blessings for success in the anti-Naxal operation
सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह - फोटो : अमर उजाला
सर्च प्रक्रिया के दौरान बलिदान हुए उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल
डीजी ने कहा, वीर बलिदानी उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल का यह बलिदान देश सदैव स्मरण करेगा। हम यह सुनिश्चित करने का प्रण लेते हैं कि देश से इस व्याधि को अतिशीघ्र जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) स्थित शहीद सुनील कुमार के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि 22 मार्च को सीआरपीएफ की 193 बटालियन टीम, झारखंड के छोटा नागरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। टीम में 43 पर्सनल सीआरपीएफ के और तीन कर्मी, झारखंड पुलिस के थे। सर्च प्रक्रिया के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

CRPF DG touch martyr's father feet took his blessings for success in the anti-Naxal operation
बलिदानी के परिवार से मिले अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
इसमें उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल, जख्मी हो गए। मौके पर 193 बटालियन के मेडिकल अफसर ने घायल एसआई को प्राथमिक सहायता मुहैया कराई। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर इलाज के दौरान एसआई सुनील कुमार को बचाया नहीं जा सका। वे शहादत को प्राप्त हुए। पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर के गच्छुपरा के रहने वाले सुनील कुमार 1991 में सीआरपीएफ का हिस्सा बने थे। 

 

CRPF DG touch martyr's father feet took his blessings for success in the anti-Naxal operation
उप-निरीक्षक सुनील कुमार मंडल का परिवार - फोटो : अमर उजाला
शहीद एसआई सुनील कुमार के आश्रितों को सीआरपीएफ और राज्य सरकार की तरफ से एक तय राशि दिए जाने का प्रावधान है। जैसे 15 दिन में एक्स ग्रेसिया सेंट्रल के तहत 35 लाख रुपये दिए जाते हैं। एक्स ग्रेसिया ड्यूटी स्टेट के तहत 10 लाख रुपये और एक्स ग्रेसिया होम स्टेट के अंतर्गत दो लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। इन दोनों मामलों में राज्य सरकार की पॉलिसी के मुताबिक राशि दी जाती है। रिस्क फंड के तौर पर 30 लाख रुपये और सीडब्लूएफ के तहत पांच लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इस राशि के भुगतान के लिए सात दिन का समय निर्धारित है। 

मेडिकल अलाउंस के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह या सीजीएचएस कार्ड मिलता है। डीसीआरजी के तहत 25 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह राशि एसएसए जारी होने के तीन दिन बाद मुहैया कराई जाती है। लीव एन्कैशमेंट के तौर पर लगभग 777036 रुपये मिलने का प्रावधान है। यह राशि पीपीओ जारी होने के तीस दिन बाद मिलती है। भारत के वीर फंड से 25 लाख रुपये मिलते हैं। यह राशि तीन माह में दिए जाने का प्रावधान है। विवाहित शहीद के माता पिता के लिए बीकेवी से 10 लाख रुपये मिलेंगे। सीएपीएसपी के तहत एक करोड़ दस लाख रुपये मिलते हैं। क्लेम रिसिप्ट मिलने के 15 दिन बाद यह राशि प्रदान की जाती है। इनके अलावा बच्चों की पढ़ाई के दौरान कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed