Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Cyclone Ditwah wreaks havoc! What are the conditions in these states? Amar Ujala | Cold Wave |
{"_id":"692d3547407bd80e9008090c","slug":"weather-update-cyclone-ditwah-wreaks-havoc-what-are-the-conditions-in-these-states-amar-ujala-cold-wave-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: Cyclone Ditwah का कहर! इन राज्यों का क्या हाल? Amar Ujala | Cold Wave | IMD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: Cyclone Ditwah का कहर! इन राज्यों का क्या हाल? Amar Ujala | Cold Wave | IMD
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 01 Dec 2025 11:57 AM IST
Link Copied
श्रीलंका में कहर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफान दित्वाह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में सात किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. अब भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में संभावित बारिश और गरज के साथ तूफान की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इसका असर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश से ओडिशा और बंगाल तक देखी जा सकती है। श्रीलंका में लगभग सैकड़ो लोगों की जाना जा चुकी है। भारत ने इसे लेकर ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है, जिसके तहत द्वीपीय राष्ट्र की सहायता के लिए राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। आंध्र प्रदेश में चक्रवात दित्वाह के करीब आने के कारण के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर शहर में भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु में छह घंटे के बाद भारी बारिश फिर शुरू हो गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने और दैनिक जीवन में व्यवधान की चिंता बढ़ गई है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में रविवार को भी चक्रवात दित्वाह का असर जारी रहा और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चक्रवाती तूफान के उत्तरी तमिलनाडु तट के समानांतर बढ़ने के कारण अधिकारियों ने गंभीर मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। ऐसे में अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। कल यानी 1 दिसंबर से दिनभर 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सुबह के समय शीत लहर लोगों को परेशान करेगी। यूपी में भी तापमान अब तेजी से गिरने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार से उत्तरी पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और ठंड का प्रभाव तेजी से महसूस होने लगेगा। वही यूपी के कई जनपदों में मौसम का बदलाव भी देखा जा रहा है कानपुर, इटावा, बरेली, में शीतलहर अलर्ट जारी है। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।