सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nagaland Foundation Day Updates PM Modi President Murmu Rahul Gandhi and others greeted the nation

Nagaland Foundation Day: नगालैंड स्थापना के 63 साल, राष्ट्रपति; PM मोदी, राहुल गांधी समेत पूरे देश से बधाइयां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 12:19 PM IST
सार

नगालैंड के 63वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने राज्य के लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने नगालैंड की समृद्ध संस्कृति और साहस की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और जनजातीय विरासत को गर्व का विषय बताया।

विज्ञापन
Nagaland Foundation Day Updates PM Modi President Murmu Rahul Gandhi and others greeted the nation
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के दिन ही 63 साल पहले भारत के 16वें राज्य के तौर पर नगालैंड की स्थापना हुई थी। ऐसे में आज नगालैंड के 63वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी समेत देशभर के कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वहां की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगालैंड की समृद्ध संस्कृति, साहस और सेवा की भावना पूरे देश में प्रशंसा की जाती है। उन्होंने राज्य के लोगों के उज्ज्वल भविष्य और विकास की कामना की।

Trending Videos

दूसरी ओर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नगालैंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नगालैंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और जनजातीय विविधता के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने राज्य में शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की।

विज्ञापन
विज्ञापन


राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस सांसद राहुल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने कहा कि नगालैंड की खूबसूरत पहाड़ियां, जैव विविधता और जीवंत संस्कृति भारत की विविधता को और समृद्ध बनाती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्थायी विकास के साथ आगे बढ़े और और भी सफलता हासिल करे। आइए मिलकर इसकी अनोखी विरासत को संरक्षित करें।

ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए', संसद के शीत सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्य की समृद्ध परंपराएं और वहां के लोगों की मजबूत भावना देश की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत बनाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में अमित शाह ने लिखा कि नगालैंड के भाई-बहनों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य की जीवंत परंपराएं और लोगों की दृढ़ता हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करती हैं। अमित शाह मैं कामना करता हूं कि नगालैंड शांति, प्रगति और समृद्धि के साथ आगे बढ़ता रहे।

सीएम नेफ्यू रियो ने क्या कहा?
इस अवसर पर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि 63वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम अपने उन नेताओं को सम्मान देते हैं जिन्होंने हमारी पहचान और अधिकारों की रक्षा की, और उन दूरदर्शी लोगों को भी जिन्होंने हमारे भविष्य की नींव रखी। सीएम रियो ने इस बात पर जोर दिया कि आइए मिलकर एक समृद्ध, समावेशी और टिकाऊ नगालैंड बनाने की दिशा में काम करें।

ये भी पढ़ें:- SIR: एसआईआर के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी, चुनावी मोड में धड़ाधड़ रैलियां कर रहीं ममता बनर्जी

राजनाथ सिंह ने वहां के लोगों को दी बधाई

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नगालैंड के लोगों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नगालैंड के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मजबूत जज़्बा और राष्ट्र के विकास में उसका योगदान हम सबके लिए गर्व की बात है। आने वाले साल राज्य के लिए नई संभावनाएँ, प्रगति और खुशहाली लेकर आएँ। बता दें कि नगालैंड को 1 दिसंबर 1963 को भारत का 16वां राज्य घोषित किया गया था और तब से यह दिन हर साल स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed