चक्रवात दित्वाह से तबाही: दक्षिण भारत में बारिश और तूफान का कहर, उड़ानें रद्द; श्रीलंका में भी हाई अलर्ट
Cyclone Ditwah: चक्रवाती तूफान दित्वाह का कहर दक्षिण भारत में जमकर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी में सरकारों ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी है। वहीं पड़ोसी देश श्रीलंका में इस तूफान से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, जबकि इतने ही लापता हैं।
विस्तार
एयर इंडिया ने यात्रियों को चेताया
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि चेन्नई और दक्षिण भारत के कुछ अन्य शहरों के लिए उड़ानों पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है।
पुड्डुचेरी में प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। जबकि स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं मछुआरों को समुद्र में न जाने का आदेश दिया गया है। चक्रवात के चलते 60 सदस्यीय बचाव दल मौके पर तैनात किया गया है। राज्य में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका है और पिछले एक घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है।
#WATCH | A red alert has been issued for Puducherry due to Cyclone Ditwah. The district administration has advised the public not to come out unnecessarily and has asked all departments to remain on alert. The Fisheries Department has also warned fishermen not to go out to sea… pic.twitter.com/hIiKTvtP48
— ANI (@ANI) November 29, 2025
इधर, तमिलनाडु के रमनाथपुरम और नागपट्टिनम में बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन प्रभावित किया। इस वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर 54 उड़ानें रद्द की गई है। वहीं रेलवे ने भी कई ट्रेनों का रूट और समय बदला है। किसानों ने बताया कि एक लाख एकड़ फसल पानी में डूबी है। वहीं सरकार ने 6000 राहत शिविर तैयार किए गए हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
#WATCH | तमिलनाडु: चक्रवात दितवाह के प्रभाव में नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश से नमक उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिससे करीब 9,000 एकड़ नमक के खेत प्रभावित हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2025
वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/91KwT5iQGW
#WATCH | तमिलनाडु: चक्रवात दितवाह के प्रभाव में नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश से नमक उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिससे करीब 9,000 एकड़ नमक के खेत प्रभावित हुए हैं। pic.twitter.com/WEAZFVvGbp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2025
आंध्र प्रदेश में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक भारी बारिश और 70 किमी प्रति घंटे की तक की हवाओं का अलर्ट जारी है। मछुआरों को समुद्र में जाने की सख्त मनाही है।
Cyclonic Storm DITWAH Alert ⚠️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2025
The Cyclonic storm over the southwest Bay of Bengal is moving North - Northwest and is expected near the North Tamil Nadu–Puducherry–South Andhra Pradesh coast by early Nov 30. Residents are advised to follow safety instructions and stay indoors… pic.twitter.com/FZiYMZTozz
चक्रवात का नाम क्यों 'दित्वाह'?
इस तूफान का नाम यमन ने सुझाया था। 'दित्वाह' यमन के सोकोट्रा द्वीप पर स्थित दित्वाह लैगून (खारे पानी की झील) के नाम पर रखा गया है।
चक्रवात दित्वाह श्रीलंका में भयानक तबाही के बाद भारत की ओर बढ़ा है। राष्ट्रपति दिसानायके ने आपातकाल लागू किया। अस्पताल, सेना और राहत एजेंसियों को तेजी से काम करने का आदेश। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, अब तक 123 लोगों की मौत, 130 लापता हैं। वहीं भारत ने 27 टन राहत सामग्री और बचाव दल भेजे हैं। कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की गई है।
Operation Sagar Bandhu | Humanitarian Assistance
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 29, 2025
In the wake of the devastation caused by Cyclone Ditwah across Sri Lanka, India swiftly launched Operation Sagar Bandhu to bolster relief efforts.
The Indian Air Force promptly deployed one C-130 and one IL-76 from Hindan Air… pic.twitter.com/cIT7gKiPNs
भारत ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में वह श्रीलंका के साथ खड़ा है। भारत ने चक्रवात दित्वाह के कारण श्रीलंका में मची तबाही के बीच मदद के लिए बड़ी मानवीय सहायता भेजी है।
- आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरी से 4.5 टन सूखा राशन और दो टन ताजा राशन समेत जरूरी सामान भेजा गया।
- सी-130 जे विमान से लगभग 12 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई, जिसमें टेंट, तिरपाल, कंबल, हाइजीन किट और तैयार खाने के पैकेट शामिल हैं।
- आईएल-76 विमान से नौ टन सामग्री, 80 एनडीआरएफ जवान, चार डॉग स्क्वाड और आठ टन एचएडीआर उपकरण श्रीलंका पहुंचे।
- आईएनएस विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर श्रीलंका एयरफोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं।
- कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्रियों को खाना, पानी और मदद दी जा रही है।
- आईएनएस सुकन्या भी राहत सामग्री लेकर विशाखापट्टनम से श्रीलंका के लिए रवाना हो चुका है।
#OperationSagarBandhu standing strong with the people of 🇱🇰!
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) November 29, 2025
Two aircraft carrying 20+ tonnes of relief supplies and NDRF teams landed in Colombo early this morning, ready to support ongoing search and rescue efforts across 🇱🇰.#NeighbourhoodFirst #CycloneDitwah @MEAIndia… pic.twitter.com/OmSlSombjF