Cyclone Ditwah: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा तूफान, मूसलाधार बारिश-तेज हवाएं जारी
Cyclone Ditwah Update: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात दित्वाह अब तेजी से भारत के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान आज (30 नवंबर) की सुबह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों पर पहुंच जाएगा। इससे पहले ही तमिलनाडु के कई तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है।
विस्तार
ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवात दित्वाह तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों के और करीब पहुंच गया है। इस तूफान के प्रभाव के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और रविवार तड़के तक उत्तरी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास पहुंच जाएगा।
#WATCH | Puducherry | High tides, strong winds and rainfall hit the coastal areas of the Union Territory as cyclone Ditwah moves closer. pic.twitter.com/n3eChJnJQZ
— ANI (@ANI) November 29, 2025
35 से अधिक उड़ानें रद्द, ट्रेनों पर भी असर
चेन्नई एयरपोर्ट पर चक्रवात के असर के चलते 35 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वहीं कई ट्रेनों के रूट और शेड्यूल पर भी असर पड़ा है। तमिलनाडु के रामनाथपुरम और नागपट्टिनम जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। चक्रवात के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेल सेवाओं में न्यूनतम व्यवधान और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
#WATCH | Puducherry | Heavy rain accompanied by strong winds in the Union Territory as Cyclone Ditwah advances closer. pic.twitter.com/Vl2MVec1Pg
— ANI (@ANI) November 29, 2025
तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के दित्वाह तट के बेहद करीब से गुजरेगा। रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कहा, “इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है।”
ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah: पुडुचेरी केंद्रीय विवि में चक्रवात दित्वा के कारण परीक्षाएं स्थगित, कक्षाओं में भी अवकाश घोषित
एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम तैनात
इधर, चक्रवात दित्वाह की गंभीर स्थिति के मद्देनजर एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की पांच टीमें गुजरात के वडोदरा से चेन्नई एयरलिफ्ट की गई हैं, जो कि तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेज दी। जानकारी के अनुसार ये टीमें फॉल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं, ताकि राहत और बचाव कार्य फौरन शुरू किया जा सकें।
5 teams of 6 BN NDRF, equipped with FWR & CSSR assets, have been airlifted from Vadodara, Gujarat, to Chennai for deployment in Tamil Nadu, in view of the prevailing situation due to Cyclone Ditwah
— ANI (@ANI) November 30, 2025
(Source: NDRF) pic.twitter.com/b00bIBoBNJ
दित्वाह ने श्रीलंका में मचाया कहर
चक्रवात दित्वाह श्रीलंका में भयानक तबाही के बाद भारत की ओर बढ़ा है। राष्ट्रपति दिसानायके ने आपातकाल लागू किया। अस्पताल, सेना और राहत एजेंसियों को तेजी से काम करने का आदेश। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, अब तक 153 लोगों की मौत, 171 से ज्यादा लापता हैं।हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। वहीं भारत ने 27 टन राहत सामग्री और बचाव दल भेजे हैं। कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की गई है।
संबंधित खबर से जुड़ा वीडियो