{"_id":"63168e96c5bbab796f2d1bb4","slug":"data-protection-bill-ashwini-vaishnav-said-with-new-laws-will-make-online-world-more-accountable","type":"story","status":"publish","title_hn":"डाटा संरक्षण बिल : अश्विनी वैष्णव ने कहा- नए कानूनों से ऑनलाइन दुनिया को और जवाबदेह बनाएंगे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
डाटा संरक्षण बिल : अश्विनी वैष्णव ने कहा- नए कानूनों से ऑनलाइन दुनिया को और जवाबदेह बनाएंगे
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 06 Sep 2022 05:34 AM IST
सार
वैष्णव ने कहा, डिजिटल दुनिया में टेलिकॉम की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। तकनीकी रूप से हर चीज मोबाइल फोन के जरिये हो रही है। इसलिए अगले पांच-छह दिनों में हम टेलिकॉम बिल अपलोड कर देंगे।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
- फोटो : twitter.com/AshwiniVaishnaw
विज्ञापन
विस्तार
सूचना तकनीक और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि सरकार डाटा संरक्षण विधेयक का नया संस्करण लाकर और प्रस्तावित डिजिटल इंडिया कानून बनाकर ऑनलाइन जगत को और जवाबदेह बनाना चाहती है। साइट्रेन सेतु के दूसरे बैच को लॉन्च करने के दौरान वैष्णव ने कहा कि सरकार एक नया टेलिकॉम विधेयक एक सप्ताह के अंदर सामने लाएगी।
Trending Videos
नए डाटा संरक्षण विधेयक और डिजिटल इंडिया कानून पर काम चल रहा है। हम चाहते हैं कि ऑनलाइन दुनिया कुछ भी प्रकाशित करने के मामले में ज्यादा जवाबदेह हो। कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नीति निर्माताओं की इसमें भूमिका है। लेकिन यह भी जरूरी है कि हम सोशल मीडिया, इंटरनेट, तकनीकी जगत में जवाबदेही की ज्यादा भावना भरें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर साइट्रेन सेतु के बारे में मंत्री ने कहा कि यह साइबर कानून, अपराध जांच और डिजिटल फोरेंसिक के बारे में ऑनलाइन स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार जिला जज, आईएएस, आईपीएस, इंस्पेक्टर, लोक अभियोजन, कर विभाग और सीबीआई के कुल 56 लोग नए बैच में शामिल हैं।
टेलिकॉम बिल पर मांगे सुझाव
वैष्णव ने कहा, डिजिटल दुनिया में टेलिकॉम की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। तकनीकी रूप से हर चीज मोबाइल फोन के जरिये हो रही है। इसलिए अगले पांच-छह दिनों में हम टेलिकॉम बिल अपलोड कर देंगे। मैं सभी से भागीदारी का आग्रह करता हूं कि खुद और अपने परिचितों से कहें कि इस पर अपने सुझाव दें।