{"_id":"6912e34dbd812716a40b3b9e","slug":"delhi-blast-airport-metro-bus-stations-checking-in-trains-passengers-notify-news-and-updates-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: एयरपोर्ट-मेट्रो,बस अड्डों पर सख्त हुई चेकिंग, ट्रेन के सफर दौरान यात्री ये चीजें रखें अपने साथ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Blast: एयरपोर्ट-मेट्रो,बस अड्डों पर सख्त हुई चेकिंग, ट्रेन के सफर दौरान यात्री ये चीजें रखें अपने साथ
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:48 PM IST
सार
धमाके के बाद राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हैं।
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। घटना के बाद प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और निगरानी के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।यात्रियों और उनके सामान की कड़ी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
धमाके के बाद राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हैं। वहीं, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डों पर भी जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है। यात्रियों की तलाशी और वाहनों की जांच के लिए पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। बस टर्मिनलों के प्रवेश और निकास द्वारों पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।
Trending Videos
धमाके के बाद राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हैं। वहीं, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डों पर भी जांच प्रक्रिया सख्त कर दी गई है। यात्रियों की तलाशी और वाहनों की जांच के लिए पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। बस टर्मिनलों के प्रवेश और निकास द्वारों पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के अलावा दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं।सुरक्षा एजेंसियां हर छोटे-बड़े सुराग का विश्लेषण कर रही हैं ताकि किसी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर और प्रवेश द्वारों पर जांच अभियान लगातार जारी है। यात्रियों के बैग की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर और प्रवेश द्वारों पर जांच अभियान लगातार जारी है। यात्रियों के बैग की बारीकी से जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है। दिल्ली पुलिस भी रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, अगर आप रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो अपना पहचान पत्र जरूर रखें, वरना पूछताछ में आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही सामान में कोई भी ऐसी चीज न रखें, पूछताछ में जिसका आप जवाब न दे पाएं।