{"_id":"67614365239a249e7203e592","slug":"delhi-polls-will-congress-be-able-to-regain-its-vote-bank-how-will-the-grandson-win-his-ancestor-seat-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Polls: क्या दिल्ली में अपना वोट बैंक वापस हासिल कर पाएगी कांग्रेस, पूर्वजों की सीट कैसे जीतेगा पोता?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Polls: क्या दिल्ली में अपना वोट बैंक वापस हासिल कर पाएगी कांग्रेस, पूर्वजों की सीट कैसे जीतेगा पोता?
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 17 Dec 2024 03:19 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
Delhi Polls
- फोटो :
Amar Ujala
विस्तार
दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने भी 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट देखें तो इनमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं उनके दादा, पिता या मां पहले सांसद, विधायक रहे चुके हैं। अब देखने वाली ये बात होगी कि क्या ये युवा प्रत्याशी अपने पूर्वजों की राजनीतिक विरासत बचा पाएंगे या नहीं?
कांग्रेस ने पहली सूची में पूर्व राज्यसभा सदस्य और उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। जेपी अग्रवाल की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। अग्रवाल के पिता स्वतंत्रता सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल दिल्ली के पहले उप महापौर रहे हैं। अमर उजाला.कॉम ने जब मुदित अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव में उतर रह रही है। उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।
कांग्रेस की पहली सूची जल्दी आने के सवाल पर मुदित अग्रवाल ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि हमारी पार्टी की पहली लिस्ट चुनाव के एलान से पहले आ गई है। इससे उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाने का ज्यादा समय मिलेगा। पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे है। निश्चित ही इस बार नतीजे हमारे पक्ष में आने वाले है।
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर कांग्रेस उम्मीदवार कहते है कि इन चुनावों में कांग्रेस उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी, क्योंकि आज दिल्ली की जनता केजरीवाल से बहुत परेशान हैं। सभी मामले में दिल्ली की हालत बहुत खराब है। कांग्रेस पार्टी का एक विश्वसनीय वोट बैंक दिल्ली में रहा है, लेकिन इनका विश्वास कांग्रेस टूटा ओर ये केजरीवाल की तरफ शिफ्ट हो गया है। दिल्ली की खराब हालत देखकर इस वोट बैंक का केजरीवाल से मोहभंग हो गया है। अब ये वोटबैंक फिर से कांग्रेस के साथ आ गया है।
अग्रवाल कहते है कि दिल्ली में आज भ्रष्टाचार बहुत बड़ा मुद्दा है। शराब घोटाले समेत कई घोटाले एक के बाद एक हुए है। दिल्ली में आज एक संवेदनहीन सरकार है। दिल्ली में प्रदूषण और ट्रैफिक से जनता परेशान है। दिल्ली सरकार ने जो वादे आम लोगों से किए थे उनमें से एक भी पूरे नहीं हुए है। सभी मामलों में आप सरकार फेल रही है। आज चांदनी चौक विधानसभा में आप का भ्रष्ट नेतृत्व है। यहां के विधायक से लेकर पार्षद तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनका क्षेत्र में बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। ये सभी व्यापारियों से वसूली का काम करते है। पूरे चांदनी चौक को कूड़े की राजधानी बना दिया है।
कांग्रेस उम्मीदवार कहना है, हमारे परिवार का रिश्ता चांदनी चौक से वर्षों पुराना है मेरे दादा 8 चुनाव और पिता भी 8 चुनाव इसी जगह से लड़ चुके है। यहां से हमारा रिश्ता विश्वास और यारी दोस्ती का है। यहां के लोग हमारे साथ खड़े है। यहां के लोगों को हमसे उम्मीद है कि कांग्रेस आएगी तो इस क्षेत्र में काम होगा। पिता जेपी अग्रवाल के चांदनी चौक लोकसभा सीट हारने सवाल पर मुदित कहते है कि, चांदनी चौक लोकसभा सीट में करीब 10 विधानसभा क्षेत्र आते है। हमें कुछ विधानसभा क्षेत्रों में हार जरूर मिली लेकिन चांदनी चौक विधानसभा में हम 14 हजार से ज्यादा वोट लेकर लीड पर रहे है। उम्मीद है कि यहां की जनता फिर से हमारा साथ देगी।