सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Security Scare NITI Aayog security forces stops Man claim of PMO driver security heightened hindi news

Delhi Security Scare: नीति आयोग जा रहा शख्स सुरक्षाबलों से भिड़ा, PMO में चालक होने का दावा; चौकसी बढ़ाई गई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 23 Jan 2026 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली स्थित नीति आयोग दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने खुद को PMO का ड्राइवर बताकर जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। गणतंत्र दिवस से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। इस दौरान बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। जबरन घुसने का प्रयास करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। जानिए पूरा मामला

Delhi Security Scare NITI Aayog security forces stops Man claim of PMO driver security heightened hindi news
नीति आयोग - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़ा ड्राइवर बताते हुए परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। शुक्रवार शाम सामने आए इस मामले में सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बहस और धक्का-मुक्की होने लगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, पकड़े गए शख्स की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक संजीव पानी लेने के बहाने नीति आयोग परिसर में प्रवेश करना चाहता था।

Trending Videos


गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए सुरक्षा सख्त
नीति आयोग का दफ्तर संसद मार्ग पर स्थित है, जो कर्तव्य पथ के बेहद पास है। 26 जनवरी को यहां गणतंत्र दिवस की परेड होनी है, इसलिए इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा तैनात है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उत्सव से जुड़ी तैयारियों और सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।पहले से ही अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने शक होने पर संजीव को रोका और उससे पहचान पत्र के साथ-साथ नीति आयोग में प्रवेश से जुड़ा अनुमति पत्र दिखाने को भी कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- पंजाब में चार आतंकी गिरफ्तार: ढाई किलो RDX... पाकिस्तान से लाए थे, गणतंत्र दिवस पर थी धमाके करने की साजिश

हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
जब सुरक्षा कर्मियों ने संजीव कुमार से कागजात मांगे, तो उसके साथ बहस हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई। हालात तब काबू में आए, जब मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचे। इसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पीएमओ से जुड़े होने के दावे की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा नियमों के तहत उसे रोका गया, क्योंकि वह अपनी मौजूदगी की ठोस वजह नहीं बता पाया।

ये भी पढ़ें:- बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप: भाजपा विधायक हिरण चटर्जी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR; बेटी का भी छलका दर्द

जांच और सत्यापन के बाद क्या हुआ?

मामले में एक अधिकारी ने कहा कि सभी तय सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया। व्यक्ति को पहचान और जांच के लिए रोका गया था। प्रारंभिक जांच और सत्यापन के बाद संजीव कुमार को जाने की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से कोई संदिग्ध या प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। हालांकि, आगे की जांच के लिए उसकी ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी अपने पास रख ली गई है, ऐसा व्यक्ति का दावा है। इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed