{"_id":"68ad859bf8a9d0272501831d","slug":"don-t-play-too-much-you-are-in-for-a-shock-satheesan-to-cpi-m-on-mamkootathil-issue-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress Vs Left: 'जल्द ही ऐसे खुलासे होंगे जो पूरे केरल को हिला देंगे', ममकूटाथिल मुद्दे पर सतीशन का पलटवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress Vs Left: 'जल्द ही ऐसे खुलासे होंगे जो पूरे केरल को हिला देंगे', ममकूटाथिल मुद्दे पर सतीशन का पलटवार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोझिकोड
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 26 Aug 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस ने यह कहकर मामला बंद मान लिया है कि उसने अपने स्तर पर कठोर और जिम्मेदार निर्णय लिया है। लेकिन अब यह विवाद कांग्रेस, सीपाआई (एम) और भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का बड़ा हथियार बन गया है। सतीशन की चेतावनी से साफ है कि आने वाले दिनों में केरल की राजनीति में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

वीडी सतीशन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल की राजनीति इस समय कांग्रेस विधायक ममकूटाथिल से जुड़े विवाद को लेकर गरमाई हुई है। इस मामले पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी.डी. सतीशन ने सोमवार को सत्ताधारी सीपीआई (एम) और भाजपा दोनों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। सतीशन ने आगे कहा कि वाम मोर्चा (एलडीएफ) को ज्यादा खेल नहीं करना चाहिए, क्योंकि जल्द ही कुछ ऐसे खुलासे होंगे जो पूरे केरल को हिला देंगे। उन्होंने यहां तक कहा,' आप इसे धमकी मानना चाहें तो मान सकते हैं। जल्द ही ऐसे तथ्य सामने आएंगे जिन्हें सुनकर केरल चौंक जाएगा।'
यह भी पढ़ें - Karnataka: धर्मस्थल मामले में एसआईटी ने कार्यकर्ता थिमारोडी का घर खंगाला, चिन्नैया को पनाह देने का आरोप
कांग्रेस ने लिया सख्त कदम
सतीशन ने कहा कि कांग्रेस ने ममकूटाथिल के मामले में जिम्मेदारी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निलंबित कर दिया। यही नहीं, उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। उनके मुताबिक, यह फैसला केरल की राजनीतिक इतिहास में एक मिसाल है, क्योंकि अब तक किसी भी दल ने इतनी सख्ती नहीं दिखाई।
भाजपा पर भी सतीशन का निशाना
सतीशन ने केरल भाजपा पर भी कटाक्ष किया। हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था और एक बैल को लेकर पहुंचे थे। इस पर सतीशन ने तंज कसते हुए कहा- 'आपको जल्द ही इसी सांड की ज़रूरत अपने ही राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ आंदोलन करने के लिए पड़ेगी।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'चुनाव से पहले गणेशोत्सव को राजनीति का मंच न बनाएं', शीर्ष समन्वयक संस्था की गणेश मंडलों को सलाह
क्या है ममकूटाथिल विवाद?
हाल ही में अभिनेत्री रीनी एन्न जॉर्ज ने आरोप लगाया था कि एक युवा नेता ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इसके बाद भाजपा और सीपीआई (एम) की युवा इकाई डीवाईएफआई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दबाव बढ़ने पर ममकूटाथिल ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। फिर पार्टी ने बाद में उन्हें निलंबित कर दिया और जांच शुरू की। मामले के बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी उन पर इसी तरह के आरोप लगाए।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Karnataka: धर्मस्थल मामले में एसआईटी ने कार्यकर्ता थिमारोडी का घर खंगाला, चिन्नैया को पनाह देने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस ने लिया सख्त कदम
सतीशन ने कहा कि कांग्रेस ने ममकूटाथिल के मामले में जिम्मेदारी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निलंबित कर दिया। यही नहीं, उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। उनके मुताबिक, यह फैसला केरल की राजनीतिक इतिहास में एक मिसाल है, क्योंकि अब तक किसी भी दल ने इतनी सख्ती नहीं दिखाई।
भाजपा पर भी सतीशन का निशाना
सतीशन ने केरल भाजपा पर भी कटाक्ष किया। हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था और एक बैल को लेकर पहुंचे थे। इस पर सतीशन ने तंज कसते हुए कहा- 'आपको जल्द ही इसी सांड की ज़रूरत अपने ही राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ आंदोलन करने के लिए पड़ेगी।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'चुनाव से पहले गणेशोत्सव को राजनीति का मंच न बनाएं', शीर्ष समन्वयक संस्था की गणेश मंडलों को सलाह
क्या है ममकूटाथिल विवाद?
हाल ही में अभिनेत्री रीनी एन्न जॉर्ज ने आरोप लगाया था कि एक युवा नेता ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इसके बाद भाजपा और सीपीआई (एम) की युवा इकाई डीवाईएफआई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दबाव बढ़ने पर ममकूटाथिल ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। फिर पार्टी ने बाद में उन्हें निलंबित कर दिया और जांच शुरू की। मामले के बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी उन पर इसी तरह के आरोप लगाए।