{"_id":"68edccd5ca48c9e5dd0e7cca","slug":"durgapur-medical-student-case-bjp-sukanta-majumdar-said-mamata-banerjee-is-issuing-falsified-statement-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durgapur Case: 'ममता बनर्जी झूठा बयान दे रहीं', दुर्गापुर कांड में भाजपा ने घेरा; टीएमसी सरकार पर उठाए सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Durgapur Case: 'ममता बनर्जी झूठा बयान दे रहीं', दुर्गापुर कांड में भाजपा ने घेरा; टीएमसी सरकार पर उठाए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: लव गौर
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
Durgapur Case: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुई हैवानियत के मामले में ममता सरकार विपक्ष के निशाने पर है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता बनर्जी एक बार फिर झूठा बयान जारी कर रही हैं।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हैवानियत के बाद ममता सरकार विपक्ष के निशाने पर है। घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा था कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। हालांकि ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि निजी कॉलेजों को परिसर के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अब मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पलटवार करते हुए घेरा है।
"ममता बनर्जी झूठा बयान दे रही हैं", बीजेपी हमलावर
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अपने बयान में कहा कि ममता बनर्जी झूठा बयान दे रही हैं, क्योंकि घटना परिसर के अंदर नहीं हुई थी। यह सरकार की पूरी तरह से विफलता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ममता बनर्जी एक बार फिर झूठा बयान जारी कर रही हैं, क्योंकि घटना परिसर के अंदर नहीं हुई, छात्र निजी मेडिकल कॉलेज से है, लेकिन घटना कॉलेज के बाहर हुई। यह प्रशासन की पूर्ण विफलता है।" उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में जांच में दक्षता की कमी है, जो इन बलात्कारियों को प्रोत्साहित कर रही है।
वहीं उन्होंने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के बयान पर कहा, "पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए जाहिर है कि सरकार को कोई पहल करनी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही। इसलिए मेरा मानना है कि राज्यपाल ने सही बात कही है, लेकिन कार्रवाई भी जरूरी है।"
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने की फास्ट-ट्रैक की मांग
इधर, ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सोवाना मोहंती का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,"पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करती हूं कि वे सुनिश्चित करें कि पीड़िता को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मिले। पीड़िता को शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों पर फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।"
जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
घटना के बाद 12 अक्तूबर को ममता बनर्जी ने दुर्गापुर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये वारदात चौंकाने वाली है। हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, पुलिस अन्य की तलाश कर रही है; किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सीएम ममता ने ये भी कहा कि निजी कॉलेजों को परिसर के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए।

"ममता बनर्जी झूठा बयान दे रही हैं", बीजेपी हमलावर
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अपने बयान में कहा कि ममता बनर्जी झूठा बयान दे रही हैं, क्योंकि घटना परिसर के अंदर नहीं हुई थी। यह सरकार की पूरी तरह से विफलता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ममता बनर्जी एक बार फिर झूठा बयान जारी कर रही हैं, क्योंकि घटना परिसर के अंदर नहीं हुई, छात्र निजी मेडिकल कॉलेज से है, लेकिन घटना कॉलेज के बाहर हुई। यह प्रशासन की पूर्ण विफलता है।" उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में जांच में दक्षता की कमी है, जो इन बलात्कारियों को प्रोत्साहित कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं उन्होंने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के बयान पर कहा, "पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए जाहिर है कि सरकार को कोई पहल करनी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही। इसलिए मेरा मानना है कि राज्यपाल ने सही बात कही है, लेकिन कार्रवाई भी जरूरी है।"
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने की फास्ट-ट्रैक की मांग
इधर, ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सोवाना मोहंती का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,"पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करती हूं कि वे सुनिश्चित करें कि पीड़िता को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मिले। पीड़िता को शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों पर फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।"
जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
घटना के बाद 12 अक्तूबर को ममता बनर्जी ने दुर्गापुर मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये वारदात चौंकाने वाली है। हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, पुलिस अन्य की तलाश कर रही है; किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सीएम ममता ने ये भी कहा कि निजी कॉलेजों को परिसर के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए।