{"_id":"68eded3b664caede180f02c0","slug":"ed-raids-in-bank-loan-fraud-case-lokayukta-raids-in-karnataka-in-officials-residence-news-and-updates-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raids: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने कई शहरों में की छापेमारी, कर्नाटक में 12 सरकार अफसरों पर लोकायुक्त की रेड","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raids: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने कई शहरों में की छापेमारी, कर्नाटक में 12 सरकार अफसरों पर लोकायुक्त की रेड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
ईडी की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें यशदीप शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है।

समस्तीपुर में ईडी की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच के तहत देश के कई राज्यों में छापेमारी की। यह कार्रवाई 70 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और मुंबई में चार-चार ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली।
ईडी की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें यशदीप शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने आरोप लगाया है कि शर्मा और उनके परिजनों ने अपनी स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों के माध्यम से बैंक से लिए गए 70 करोड़ रुपये के लोन का दुरुपयोग किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोन की राशि उन संस्थाओं में ट्रांसफर की गई जो वास्तव में किसी भी व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं थीं।

ईडी की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें यशदीप शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने आरोप लगाया है कि शर्मा और उनके परिजनों ने अपनी स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों के माध्यम से बैंक से लिए गए 70 करोड़ रुपये के लोन का दुरुपयोग किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोन की राशि उन संस्थाओं में ट्रांसफर की गई जो वास्तव में किसी भी व्यावसायिक गतिविधि में शामिल नहीं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्नाटक में लोकायुक्त ने 12 सरकारी अफसरों के ठिकानों पर की छापेमारी
दूसरी तरफ कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को राज्यभर में एक साथ छापेमारी करते हुए 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह छापे अवैध संपत्ति मामले में डाले गए। बताया गया है कि छापेमारी मंगलवार तड़के शुरू हुई। जिन अधिकारियों पर छापे मारे गए, उनमें बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के भूमि अधिग्रहण विभाग में सर्वेयर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग और ग्रामीण अवसंरचना विकास निगम के अधिकारी शामिल हैं। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर संदिग्ध दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
दूसरी तरफ कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को राज्यभर में एक साथ छापेमारी करते हुए 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह छापे अवैध संपत्ति मामले में डाले गए। बताया गया है कि छापेमारी मंगलवार तड़के शुरू हुई। जिन अधिकारियों पर छापे मारे गए, उनमें बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के भूमि अधिग्रहण विभाग में सर्वेयर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग और ग्रामीण अवसंरचना विकास निगम के अधिकारी शामिल हैं। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर संदिग्ध दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।