Election 2018 Update: 5 राज्यों में चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर जानिए
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव तारीखों का एलान हो गया है। इसी के साथ इन राज्यों में चुनावी गहमागहमी का दौर और तेज हो गया है। चुनाव तारीखों के एलान के बाद इन राज्यों में बड़े नेताओं के दौरे और रैलियों की संख्या बढ़ गई है. हम आपको बता रहे हैं इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट।
-देश भर में अपनी क्षेत्रीय पार्टी को विस्तार देने की कोशिश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झटका लगा है। मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट से सपा ने अर्जुन आर्य को टिकट दिया था जिसे सपा प्रत्याशी ने लौटा दिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में कांग्रेस से गठबंधन नकार चुकी समाजवादी पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कह कर छह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी ।
-मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। रविवार को देर रात पप्पू यादव कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मुलाकात कर बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। पप्पू यादव अचानक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंच गए जिसके बाद से ही यहां की सरगर्मी तेज हो गई है। माना ये भी जा रहा है कि जल्द ही पप्पू यादव कांग्रेस का तिरंगा पट्टा पहन सकते हैं।
-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद इसके उल्लंघन का मामला भी सामने आ गया है। एमपी के दमोह में आदर्श आचार संहिता के नियमों की अवहेलना होने पर पहली कार्रवाई की गई है। दमोह के प्रशासनिक अमले ने प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया पर आचार संहिता तोड़ने के मामले में कार्रवाई की है।
-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची तेज हो गई है। इसी सिलसिले में दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक आज से शुरू होने जा रही है। यह बैठक चार दिन तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इसमें 60 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर केंद्रीय चुनाव कमेटी को सौंपा जा सकता है।