सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Election 2023: Telangana cm K Chandrashekar Rao and his ministers seats results

Telangana Result: सीएम KCR का इस्तीफा, बेटे KTR की जीत; कैबिनेट मंत्रियों की भी करारी मात,

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Sun, 03 Dec 2023 11:20 AM IST
सार
Telangana Election 2023: तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर समेत कुल 18 मंत्री थे। विधान परिषद सदस्यों ने भी मंत्रालय संभाले। इस चुनाव में सीएम समेत कुल 14 मंत्रियों की किस्मत दांव पर रही। मतगणना के बाद बड़े मंत्रियों को भी करारी हार मिली।
विज्ञापन
loader
Election 2023: Telangana cm K Chandrashekar Rao and his ministers seats results
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल) - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। 12 घंटों की गिनती के बाद कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिल चुकी है। मजबूत बढ़त के साथ कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाने की तैयारियों में लग गई है। शाम आठ बजे तक 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में 110 सीटों के अंतिम नतीजे सामने आ चुके हैं। कांग्रेस की झोली में 61 से अधिक सीटें हैं। सत्तासीन बीआरएस 39 सीटों पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को आठ सीटें मिल सकती हैं, लेकिन यह बड़ा सियासी उलटफेर माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहली बार इस दक्षिणी राज्य में बीजेपी उम्मीदवार ने सीएम केसीआर को भी पटखनी दे दी। खुद पीएम मोदी ने अपने भाषण में तेलुगु भाषा में जनता को साधा। बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों के 2290 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इसके साथ ही लोगों की नजर उन सीटों पर भी है, जहां राज्य सरकार के मंत्री चुनावी मैदान में हैं। 


तेलंगाना विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे मंत्रियों में कौन आगे, कौन पीछे ? जानिए

क्रम संख्या मंत्रियों के नाम विधानसभा सीट मंत्रालय / पद मतगणना के नतीजे
1 वी. प्रशांत रेड्डी बालकोंडा सड़क-आवासन मंत्री 4533 वोट से जीते
2 कोप्पुला ईश्वर धर्मपुरी सामाजिक कल्याण मंत्री 22039 वोट से हारे।
3 के.चंद्रशेखर राव गजवेल मुख्यमंत्री 45031 वोटों से जीते।
4 के.चंद्रशेखर राव कामारेड्डी मुख्यमंत्री 6741 हजार वोटों से मिली करारी मात
5 गंगुला कमलाकर करीमनगर खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री 4500 से अधिक वोटों से जीत
6 वी. श्रीनिवास गौड़ महबूबनगर खेल मंत्री 18738 वोटों से हारे
7 सबिता इंद्रा रेड्डी महेश्वरम शिक्षा मंत्री 26187 वोट से मिली जीत।
8 सी. मल्ला रेड्डी मेडचल श्रम-रोजगार मंत्री 33419 वोटों से जीते।
9 ए. इंद्रकरन रेड्डी निर्मल कानून मंत्री 50703 वोटों से मिली करारी मात।
10 ई. दयाकर राव पलकुर्ती पंचायती राज मंत्री 47634 वोट से हारे।
11 टी. श्रीनिवास यादव सनतनगर पशुपालन मंत्री 41827 वोटों से मिली जीत।
12 टी. हरीश राव सिद्दिपेट वित्त-स्वास्थ्य मंत्री 82308 वोट से जीते।
13 के. टी. रामाराव (मुख्यमंत्री के बेटे) सिरसिला आईटी-संचार मंत्री 29 हजार से अधिक मतों से जीत
14 जी. जगदीश रेड्डी सूर्यापेट ऊर्जा मंत्री 4606 वोट से जीते
15 एस निरंजन रेड्डी वानापर्थी कृषि मंत्री 2320 वोटों से हारे

पांच साल पहले हुए चुनाव में तेलंगाना विधानसभा की किन सीटों पर मंत्रियों के टिकट काटे गए थे? मंत्रियों की इन सीटों पर उनके सामने कौन उतरा? विधानसभा चुनाव 2018 में क्या नतीजे रहे? इस खबर में तेलंगाना की राजनीति से जुड़े रोचक तथ्यों को जानने का एक प्रयास...

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 - फोटो : AMAR UJALA
तेलंगाना के कितने मंत्री चुनाव में खड़े हुए?
तेलंगाना की मौजूदा बीआरएस सरकार में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समेत कुल 18 मंत्री हैं। इनमें से तीन मंत्री बतौर विधान परिषद सदस्य सरकार में मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव दो सीटों (गजवेल और कामारेड्डी) से मैदान में हैं। 

बीआरएस से इस बार केवल एक मंत्री चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 2018 में मल्काजगिरी सीट से विधायक चुने गए एम. हनुमंत राव पिछले महीने तक बीआरएस का हिस्सा थे। वह मेडक सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीआरएस ने वहां अन्य उम्मीदवार उतार दिया। 

इसके बाद हनुमंत राव बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में आए और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बन गए। बीआरएस ने मल्काजगिरी सीट पर अब मंत्री मल्ला रेड्डी के दामाद मैरी राजशेखर रेड्डी को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व एमएलसी एन. रामचंदर राव अपना प्रत्याशी बनाया है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 - फोटो : AMAR UJALA
केसीआर सरकार के मंत्रियों का क्या हाल?
तेलंगाना की सरकार में कानून मंत्री ए. इंद्रकरन रेड्डी निर्मल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। टी. श्रीनिवास यादव सनतनगर सीट से उमीदवार बनाए गए हैं जो राज्य सरकार में पशुपालन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री जी. जगदीश रेड्डी सूर्यापेट से बीआरएस के दावेदार हैं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 - फोटो : AMAR UJALA
केसीआर सरकार में कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी वानापर्थी विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं। सामाजिक कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर धर्मपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं। पलकुर्ती सीट से पंचायती राज मंत्री ई. दयाकर राव किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, वी. श्रीनिवास गौड़ महबूबनगर से उम्मीदवार बनाए गए हैं, जो फिलहाल खेल मंत्री के पद पर हैं। 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 - फोटो : AMAR UJALA
बालकोंडा सीट से वी. प्रशांत रेड्डी बीआरएस के प्रत्याशी हैं। प्रशांत राज्य सरकार में सड़क एवं आवासन मंत्री हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री सी. मल्ला रेड्डी मेडचाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। सरकार में महिला मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी महेश्वरम सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सबिता केसीआर सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। वहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गंगुला कमलाकर करीमनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed