सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Election Commission said very few EVM machines got damaged during voting

चुनाव आयोग का दावा, वोटिंग के दौरान सबसे कम खराब हुईं ईवीएम मशीनें

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 29 Nov 2018 12:21 AM IST
विज्ञापन
Election Commission said very few EVM machines got damaged during voting
विज्ञापन

मुख्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनें खराब होने की खबरों को बेबुनियाद बताया है। आयोग का कहना है कि संख्या और बूथों के हिसाब से इन चुनावों में सबसे कम मशीनें खराब मध्यप्रदेश और मिजोरम में शाम पांच बजे तक 75 फीसदी वोट पड़े।  

Trending Videos


मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोग को पत्र लिख कर कहा था कि बड़ी संख्या में मशीनें खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। उप चुनाव आयुक्त संदीप जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश चुनावों में 65 हजार 341 बूथों पर 65 हजार 366 सेंट्रल यूनिट, 78 हजार 869 बैलेट यूनिट इस्तेमाल हुई थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें से मात्र 211 बैलेट यूनिट (27 प्र.श.), 214 सेंट्रल यूनिट (33 प्र.श.) और 812 वीवीपैट (1.24 प्र.श.) मशीनों में शिकायत मिली, जिन्हें या तो तुरंत ठीक कर दिया गया या बदल दिया गया। इन चुनावों में लेटेस्ट एम3 मशीनों की इस्तेमाल किया गया था।

अधिकांशत: बटन न दबने या केबल की समस्या थी

उप चुनाव आयुक्त ने बताया कि अधिकांश यूनिटों में या तो केबल की समस्या थी, या बटन नहीं दब रहे थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर ऑफिसर के पास दो अतिरिक्त मशीनें रिजर्व में होती हैं, और शिकायत मिलते ही वे तुरंत बदल देते हैं। ज्यादा वीवीपैट खराब होने के पीछे जैन ने वजह बताई। 

उन्होंने कहा कि जब भी बैलट यूनिट या सेंट्रल यूनिट में खराबी आती है, तो वीवीपैट को भी बदलना पड़ता है, जिसकी वजह से वीपीपैट बदलने के ज्यादातर मामले सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों की सीख और अधिकारियों को मशीनों की बेहतर ट्रेनिंग देने से कम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जैन ने बताया कि मिजोरम में 32 हजार 575 बूथ थे, जहां पर मात्र .51 प्रतिशत बैलेट यूनिट, .51 प्रतिशत सेंट्रल यूनिट और 2.63 प्रतिशत वीवीपैट में दिक्कतें आईं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 4336 वीवीपैट मशीनों में से केवल 84 वीवीपैट (1.9 प्र.श.) और 47 सेंट्र्ल यूनिट में दिक्कतें आईं। 

वहीं, दूसरे चरण में 19 हजार 336 ईवीएम मशीनों के अलावा 25 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व में रखी गई थीं। जिसमें 114 बैलेट यूनिट (.44 प्रतिशत), 89 सेंट्रल यूनिट (.46 प्रतिशत) और 359 वीवीपैट यूनिट (1.66 प्रतिशत) में खराबी पाई गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed