सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Election Results 2023 Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Telangana Hot Seats Shivraj Singh Ashok Gehlot KCR

Election Results: तेलंगाना में KCR की करारी हार, पहली बार नया CM बनेगा; चार राज्यों की बड़ी सीटों का हाल जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 03 Dec 2023 10:24 PM IST
सार
आइए जानते हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की उन हॉट सीट यानी चर्चित सीटों के बारे में, जिन पर सिर्फ इन्हीं राज्यों की जनता नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की नजर है...
विज्ञापन
loader
Election Results 2023 Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Telangana Hot Seats Shivraj Singh Ashok Gehlot KCR
विधानसभा चुनाव 2023 में दिग्गजों की सियासी किस्मत - फोटो : amar ujala graphics

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसके लिए कड़ी सुरक्षा में मतगणना शुरू हो गई है। इन राज्यों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर अशोक गहलोत का चुनावी भविष्य दांव पर है। भूपेश बघेल और के. चंद्रशेखर राव भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।  आइए जानते हैं इन चारों राज्यों की उन हॉट सीट यानी चर्चित सीटों के बारे में, जिन पर सिर्फ इन्हीं राज्यों की जनता नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की नजर है...



किन-किन राज्यों में और कब चुनाव कराए गए?
मिजोरम में सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर वोट डाले गए। इसी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। इसके बाद राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले गए।




मध्य प्रदेश की हॉट सीटों का हाल

 
विधानसभा सीट उम्मीदवार पार्टी रुझान
बुधनी शिवराज सिंह चौहान भाजपा  जीते
छिंदवाड़ा कमलनाथ कांग्रेस  जीते
दिमनी नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा  जीते
दतिया नरोत्तम मिश्रा भाजपा  हारे
इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय भाजपा  जीते
नरसिंहपुर प्रहलाद सिंह पटेल भाजपा  जीते
राघोगढ़ जयवर्धन सिंह कांग्रेस  जीते
राऊ जीतू पटवारी कांग्रेस  हारे

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। 2,534 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब हो रहा है। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की हॉट सीटों की है। आइए जानते हैं उनमें से कुछ अहम सीटों का हाल...



राजस्थान की हॉट सीटों का हाल

 
विधानसभा सीट उम्मीदवार पार्टी रुझान
सरदारपुरा अशोक गहलोत कांग्रेस  जीते
झालरापाटन वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा  जीतीं
टोंक सचिन पायलट कांग्रेस  जीते
झोटवाड़ा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भाजपा  जीते
विद्याधर नगर दीया कुमारी भाजपा  जीतीं
नाथद्वारा सी पी जोशी कांग्रेस  हारे
तारानगर राजेंद्र राठौड़ भाजपा  हारे
तिजारा बाबा बालकनाथ भाजपा  जीते
लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस  जीते

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस चुनाव में मतदाताओं ने चुनाव में उतरे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। आइए जानते हैं अहम हॉट सीटों का हाल...
 




छत्तीसगढ़ की हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीट उम्मीदवार पार्टी रुझान
पाटन भूपेश बघेल कांग्रेस  जीते
राजनांदगांव रमन सिंह भाजपा  जीते
अंबिकापुर टीएस सिंहदेव कांग्रेस  हारे
रायपुर नगर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल भाजपा  जीते
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू कांग्रेस  हारे
सक्ती चरण दास महंत कांग्रेस जीते


छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों के लिए चुनाव हुए थे। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर 7 नवंबर और दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर दिया है, जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं। आइए जानतें हैं, प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों का हाल...



तेलंगाना की हॉट सीटों का हाल

 
विधानसभा सीट उम्मीदवार पार्टी रुझान
गजवेल के चंद्रशेखर राव बीआरएस  जीते
कामारेड्डी ए. रेवंत रेड्डी कांग्रेस  हारे
जुबली हिल्स मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस  हारे
चन्द्रयानगुट्टा अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम  जीते
करीमनगर बंडी संजय कुमार भाजपा  हारे
गोशामहल टी. राजा सिंह भाजपा  जीते

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदाताओं ने चुनाव में उतरे 2,290 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राज्य की हॉट सीटों की है। इन सीटों में मुख्यमंत्री और पूर्व क्रिकेटर से लेकर चुनाव लड़ रहे लोकसभा सांसदों की सीटें भी शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed