सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Former CAS General Manoj Naravane statement on Bangladesh Unrest says India s future linked to neighbours

Bangladesh Unrest: 'भारत का भविष्य...', पड़ोसी देशों को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने कही बड़ी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Sun, 21 Dec 2025 09:01 AM IST
सार

बांग्लादेश में युवा नेता हादी को शनिवार सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस बीच पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने पड़ोसी देशों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ रचनात्मक बातचीत की जरूरत पर जोर दिया।

विज्ञापन
Former CAS General Manoj Naravane statement on Bangladesh Unrest says India s future linked to neighbours
पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे (सेवानिवृत्त) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे (सेवानिवृत्त) ने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए क्षेत्रीय कल्याण के अंतर्संबंधों के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य उसके पड़ोसियों से जुड़ा है। उन्होंने बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच सकारात्मक संबंध बनाए रखने की अहमियत पर जोर दिया।
Trending Videos


बांग्लादेश के बारे में बोलते हुए नरवणे ने आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से परहेज किया और संबंधों को पोषित करने पर भारत के फोकस पर बल दिया। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी अक्सर गलत सूचना फैलाती है। उन्होंने रचनात्मक बातचीत की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, 'भारत ने हमेशा अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


'हम दूसरों के हालातों पर नहीं करते टिप्पणी' :पूर्व सेना प्रमुख
उन्होंने कहा, 'हम दूसरों के हालातों पर टिप्पणी नहीं करते। राजनीति में लोग बहुत सी ऐसी बातें कहते हैं जो सच नहीं होतीं। भारत और उसके पड़ोसी देशों का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है और हम सभी को उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की आवश्यकता और इच्छा है।' गौरतलब है कि छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच पूर्व सेना प्रमुख का यह बयान सामने आया है। इंकलाब मंच के संयोजक, प्रमुख छात्र नेता और आगामी फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में संसदीय उम्मीदवार हादी का 18 दिसंबर, 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया। 

बांग्लादेश हिंसा में हिंदू युवक की हत्या
ढाका में हुए एक हमले में उन्हें गोली लगी थी और इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। बांग्लादेश में शनिवार को शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादी की नमाज-ए-जनाजा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। परिवार की इच्छा के अनुसार हादी को राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया गया।

हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा के दौरान मयमनसिंह में 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने सात संदिग्धों को पकड़ा, जबकि पुलिस ने तीन अन्य को गिरफ्तार किया।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed